बालों के झड़ने की समस्या आज कल बहुत आम और मामूली बन चुकी है। बिगड़ते खान पान की वजह से न सिर्फ औरतों के ही नहीं बल्कि बच्चों और आदमियों के बाल भी तेजी से गिरते हैं। ऐसे में बहुत से लोग महंगे ट्रीटमेंट और प्रोडक्ट्स नहीं खरीद पाते हैं। उनके लिए घरेलू उपाय सबसे Best Option होते हैं। अगर आप Multani Mitti से बने इस Hair Pack को लगाते हैं, तो आपके बाल जड़ों से मजबूत होने के साथ साथ मुलायम और शाइनी भी होंगे।
क्यों हैं फायदेमंद Multani Mitti?
Multani Mitti को लोग अक्सर चेहरे की प्रॉब्लम्स के लिए इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ये सिर्फ चेहरे के लिए नहीं बल्कि Hair Fall के लिए बहुत कारगर है। यह स्कैल्प से गंदगी को हटा कर उसे साफ करने का काम करती है। इसके लगातार इस्तेमाल से बाल मजबूत बनते हैं। इसमें पाए जाने वाले मिनिरल्स और ठंडक देने वाले गुण स्कैल्प की सफाई कर के सर को राहत पहुंचाते हैं। आइए जानते हैं मुल्तानी मिट्टी से बनने वाले कुछ आसान Hair Mask के बारे में।
Multani Mitti और दही हेयर मास्क
अगर आपके स्कैल्प पर ज्यादा गंदगी है या फिर आप डैंड्रफ से परेशान हैं, तो आपको इस्तेमाल करना चाहिए मुल्तानी मिट्टी और दही से बना हुआ ये हेयर मास्क क्यों इसे लगाने से आपके बालों की झड़ने की परेशानी पूरी तरह से खत्म हो जाएगी। ये हेयर मास्क बालों को पोषण देता है और उनकी सफाई करता है।
कैसे तैयार करें?
Multani Mitti और दही से बनने वाले इस हेयर मास्क को बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बर्तन में दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें और उसमें तीन चम्मच दही मिलाएं और एक स्मूद सा पेस्ट तैयार करे लें। इस स्मूद पेस्ट को अपने बालों पर अच्छे 20 तक लगा कर छोड़ दें। 20 मिनट बाद सादे पानी से बालों को धो लें। इस हेयर मास्क को हफ्ते में 1 या 2 बार ही इस्तेमाल करें।
Multani Mitti और एलोवेरा जेल
अगर आपके बाल बहुत ज्यादा ड्राई रहते हैं, तो ये हेयर मास्क आपकी Help करेगा बालों की फ्रीजनेस को कम करने में। एलोवेरा में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स और एंजाइम्स स्कैल्प को पोषण देते हैं। ये Hair Mask बालों में नमी भी बनाता है। साथ ही ये स्कैल्प को साफ कर के उन्हें मजबूत और घना भी करता है।
कैसे तैयार होगा ये हेयर मास्क
इस हेयर मास्क को तैयार करना बहुत ही आसान है। इसके लिए सबसे पहले किसी बर्तन में दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी निकल लें। उसके बस इस मिश्रण में तीन चम्मच एलोवेरा जेल मिला कर एक पेस्ट तैयार कर लें। अब इस तैयार हुए पेस्ट को 25 से 30 मिनट के लिए अपने स्कैल्प पर अच्छे से लगा कर छोड़ दें। इसके बाद बालों को पानी या माइल्ड शैंपू से धो लें। इसे आप हफ्ते में 1 से 2 बार जरूर इस्तेमाल करें।
Multani Mitti और दूध Hair Mask
रुखे और बेजान बालों की समस्या को दूर करने का एक बेस्ट उपाय मुल्तानी मिट्टी और दूध से तैयार हेयर मास्क है। दूध स्कैल्प को नमी देता है इसके साथ मुल्तानी मिट्टी स्कैल्प को साफ करती है। दूध में मौजूद प्रोटीन और कैल्शियम स्कैल्प को पोषण दे कर बालों को मजबूत बनाते हैं। इससे ड्राईनेस दूर होती है और बालों को मॉइस्चराइज मिलता है।
किस तरह बनाएं
इस Hair Pack को तैयार करने के लिए आप सबसे पहले दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी में थोड़ा सा दूध डाल कर एक पेस्ट तैयार कर लें। फिर इस पेस्ट को 20 से 30 मिनट तक बालों पर लगाएं। बाद में बालों को अच्छे से धो लें। इस हेयर मास्क को आप हफ्ते में एक या दो बार जरूर लगाएं। आपको कुछ ही हफ्तों में असर दिखाई देने लगेगा। आपके बाल स्मूद और शाइनी हो जाएंगे।
सभी इस बात का ध्यान रखें कि किसी भी Hair Pack को पूरी तरह से लगाने से पहल एक बार पैच टेस्ट ज़रूर करें। अगर किसी को स्कैल्प से जुड़ी कोई परेशानी है तो किसी भी हेयर मास्क को लागने से पहले डाक्टर से ज़रूर पूछे।
अगर आप नेचुरल तरीके से बालों को मजबूत करना चाहते हैं और चाहते हैं कि आपके बालों की नेचुरल शाइन फिर वापस आ जाए तो आपको इन हेयर मास्क को अपनी ज़िंदगी का हिस्सा ज़रूर बनाना चाहिए ये आपके बालों के रुखे पन को दूर करेंगे बालों मजबूत बनाएंगे और आपके बालों की असली चमक आपको वापस लौटाएंगे।
इन्हें भी पढ़ें:
- Healthy Morning Drink: जानिए सुबह खाली पेट गोंद कतीरा पीने के जबरदस्त फायदे
- Skin Care Home Remedy: बिना खर्च इस नुस्खे से स्किन को बनाएं हेल्दी और ग्लोइंग
- Natural Remedy: बाल झड़ने की टेंशन खत्म को खत्म करेगा अंडे से बना ये हेयर पैक, देगा बालों को मजबूती और नेचुरल शाइन