Glowing Skin पाने का आसान और असरदार तरीका, घर पर तैयार इन Face Pack से पाएँ निखार

Published on:

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On
Follow Us

क्या आपके के चेहरे की चमक कहीं खो गई है? और अब आप महंगे ट्रीटमेंट करा करा कर परेशान हो गए हैं। इस आर्टिकल में हम इसे घरेलू नुस्खों के बारे में बात करेंगे जो घर पर मौजूद आज चीज़ों से तैयार होंगे और आपको फीकी स्किन को Glowing Skin में बदल देंगे।

क्योंकि ज़रूरी है Face Pack 

बहुत से लोग चेहरों से जुड़ी बहुत सी परेशानियों जैसे झुरियां, दाग धब्बे, पिंपल्स आदि के लिए महंगी महंगी फेस क्रीम और प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन ये उपाय हमेशा कारगार साबित नहीं होते हैं। बहुत बार ये साइड इफेक्टस भी दे जाते हैं।

दूसरी और किचेन में मौजूद बहुत सी चीजें जो चेहरे की इन्हीं समस्याओं का इलाज करती हैं। अगर हम उन का इस्तेमाल कर के Face Pack तैयार करें और उसके चेहरे पर लगाएं तो इससे कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता और Problem भी खत्म हो जाती है।

एलोवेरा, नींबू और शहद Face Mask

एलोवेरा हमारी स्किन को ठंडक देता है और मुंहासों को रोकने का काम भी करता है। नींबू का रस चेहरे से टैनिंग को खत्म करता है लेकिन ये सेंसिटिव स्किन को नुकसान भी पहुंचा सकता है। इसलिए सेंसिटिव स्किन वाले इस का इस्तेमाल न करे। शहद स्किन को मुलायम और हाइड्रेटेड बनाता है और स्किन की नेचुरल शाइन वापस लाता है।

Glowing Skin Face Pack

बनाने के तरीका

इस Home Remedy को तैयार करने के लिए सबसे पहले एलोवेरा जेल और एक चम्मच शहद को किसी बर्तन में निकल लें अब इसमें 3 से 4 चार चम्मच नींबू के रस को मिला लें। उसके बाद इस Face Mask को 15 से 20 मिटन के लिए अपने चेहरे पर लगा रहने दें। बाद में इसे पानी से धो लें। इस Face Pack को आप हफ्ते एक से दो बार ज़रूर इस्तेमाल करें।

टमाटर, शहद और नींबू Face Mask 

टमाटर एक अच्छा एंटीऑक्सीडेंट होता है। ये Skin को डैमेज होने से बचाता है। जबकि शहद कम Skin को मुलायम और सॉफ्ट बनाने का है। इस पैक मिलाया जाने वाला नींबू का रस स्किन की गहराई से सफाई करता है। अगर आप अपनी स्किन टैनिंग, सन डैमेज, डलनेस जैसी समस्याओं को खत्म करना चाहते हैं तो इस Face Pack का Use जरूर करें।

कैसे तैयार करें

इसे Face Pack को बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में टमाटर को मैश कर लें। उसके बाद इसमें 1 चम्मच शहद और 3 से 4 बूंद नींबू के रस की मिला लें। अब इस तैयार फेसपैक को 15 से 20 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें। उसके बाद इस को गुनगुने पानी से धो लें। इससे के इस्तेमाल से आपको स्किन Fresh और Glowing नज़र आएगी।

Glowing Skin Face Pack

अच्छी Skin के लिए सिर्फ Face Pack लगाना ही काफी नहीं होता बल्कि अपने खान पान को भी बेहतर बनाना होता है। अच्छी नींद लेनी होती है। तभी जा कर आपकी समस्या जड़ से खत्म होती है। अगर आप Skin की समस्याओं से छुटकारा चाहते हैं, तो इस Face Mask का इस्तेमाल जरूर करें।

इन्हें भी पढ़ें:

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On
  
Mobile Bottom Navigation
   Home    Shorts    Gallery    Videos    Stories    For You