बैंकिंग सेक्टर में नौकरी की तलाश करने वालों के लिए अच्छी खबर है। IBPS ने RRB के लिए साल 2025 की बड़ी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस नोटिफिकेशन के हिसाब से 13,217 पदों पर भर्ती की जाएगी। ये भर्ती Office Assistant और Officers Scale I, II और III के पदों के लिए होगी। इस भर्ती के लिए 21 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं।
कौन कर सकता है आवेदन
IBPS RRB की इस भर्ती के लिए अगल अगल पदों के हिसाब से अलग अलग योग्यता मांगी गई है। Office Assistant पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से Graduation होना चाहिए। इसके अलावा उम्र सीमा 18 से 28 साल होनी चाहिए।
Officer Scale-I के लिए आयु 18-30 साल और किसी भी सब्जेक्ट में स्नातक जरूरी है। Officer Scale-II में उम्र 21-32 साल, 50% अंकों के साथ स्नातक ज़रूरी है जिसमें General Banking व Specialist Officer पद शामिल हैं। Officer Scale-III के लिए आयु 21-40 साल और स्नातक (50%) अनिवार्य है, बैंकिंग से जुड़े उम्मीदवारों को प्राथमिकता मिलेगी।

सिलेक्शन प्रोसेस
IBPS RRB Recruitment 2025 की ये भर्ती कई चरणों में पूरी होगी। सबसे पहले प्रीलिम्स परीक्षा होगी उसके बाद सफल उम्मीदवार mains में शामिल होंगे हैं। फ़िर सबसे आखिर में इंटरव्यू होगा और मेरिट लिस्ट के हिसाब से उम्मीदवारों को चुना जाएगा।
इसके अलावा उम्मीदवारों को अपनी कैटेगरी के हिसाब से एप्लीकेशन फीस देनी होगी। जिसमें SC/ST/PwBD/ESM उम्मीदवारों को ₹175 की फीस देनी होगी। इस के अलावा दूसरे उम्मीदवारों को ₹850 देने होंगे। ये फीस भी ऑनलाइन जमा करनी होगी।
कुल पद और वेकेंसी
- Office Assistants (Multipurpose): 7,972
- Officer Scale-I (Assistant Manager): 3,907
- Officer Scale-II (General Banking Officer): 854
- Officer Scale-II Specialist (IT, Law, CA, Marketing, Treasury, Agriculture): 285
- Officer Scale-III (Senior Manager): 199

अगर आप बैंकिंग सेक्टर में सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो IBPS RRB Gramin Bank Recruitment 2025 आपके लिए बड़ा मौका है। इस भर्ती में कुल 13,217 पद हैं और आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है। आवेदन की आखिरी तिथि 21 सितंबर 2025 है। इसलिए उम्मीदवार डेट को ध्यान में रख कर आवेदन करें।
इन्हें भी पढ़ें:
- APSC Recruitment 2025: अर्बन टेक्निकल ऑफिसर के 43 पदों पर निकली भर्ती, ₹1.10 लाख तक मिलेगी सैलरी
- BPSC 71st Admit Card: बीपीएससी 71वीं परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
- PM Kisan Yojana के तहत किसानों को 21वीं किस्त कब मिलेगी और किसे होगा फायदा?























