Healthy Hair Secret: बालों को हेल्दी और शाइनी बनाने के लिए आजकल लोग बहुत सारे केमिकल वाले प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, जिसकी वजह से बाल डैमेज हो जाते हैं और दो मुंह बाल बन जाते हैं। अगर आप भी दो मुंह बालों से परेशान है तो इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसा प्राकृतिक उपाय बताएंगे जिससे समस्या को जड़ से खत्म किया जा सकेगा।
क्यों होते हैं दोमुंहे बाल?
अक्सर दोमुंहे बाल तब होते हैं, जब बाल की बाहरी परत टूट कर अलग हो जाती है। यह अक्सर तब होता है जब बालों में नमी की कमी होती है, अधिक हिट स्टाइलिंग की जाए या ज्यादा हार्ड शैंपू का इस्तेमाल किया जाए। अगर आपके बाल लंबे समय से रूखे हैं, तो आपको यह समस्या देखने के लिए मिल सकती है। अगर इसका टाइम पर इलाज नहीं किया जाता है, तो बोल धीरे-धीरे पतले और कमजोर हो जाते हैं। इसीलिए सबसे पहले इसकी वजह को समझना जरूरी है ताकि इसका सही उपाय किया जा सके।

करी पत्ते के फायदे बालों के लिए
बालों के लिए करी पत्ता है किसी जादुई रामबाण की तरह है। करी पत्ता में विटामिन A, B, C और E से अच्छी मात्रा में पाया जाता है, जो बालों को अंदर से पोषण देता है और उन्हें मजबूत बनाता है। इसके अलावा इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट स्कैल्प की हेल्थ को सुधारते हैं और हेयर फॉल को काम करते हैं। इसमें प्रोटीन और बीटा-कैरोटीन जैसे तत्व होते हैं जो बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देते हैं। अगर आप इसका इस्तेमाल करते हैं तो इससे बाल चमकदार, सॉफ्ट और हेल्दी बन जाएंगे।
करी पत्ता पेस्ट से करें हेयर ट्रीटमेंट
करी पत्ते का पेस्ट दोमुंहे बालों के लिए एक बेहतरीन हेयर मास्क है। इसके लिए ताजे करी पत्तों को पीसकर स्मूथ पेस्ट बना लें। इसे बालों की जड़ों से लेकर सिरे तक अच्छे से लगाएं और 30–45 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद हल्के शैम्पू से बाल धो लें। यह पेस्ट बालों में नमी बनाए रखता है और टूटे बालों को रिपेयर करता है।
करी पत्ता ऑयल
करी पत्ते को नारियल के तेल या आर्गन ऑयल में उबालकर एक तेल तैयार किया जा सकता है। इस तेल को हल्का गुनगुना कर के स्कैल्प पर अच्छे से मसाज करें और एक से दो घंटे तक लगा रहने दें। उसके बाद बालों को शैंपू से धो लें। यह तेल बालों को जड़ों से मजबूती देगा और बालों में ग्रोथ को तेज करेगा। साथ ही दोमुंहे बालों की समस्या से भी छुटकारा दिलाएगा।

करी पत्ता और अंडे का मास्क
अगर आपके बाल काफी ज्यादा डैमेज हो चुके हैं, तो करी पत्ते को एंड के साथ मिलकर एक खास मास्क तैयार करें। अंडे में मौजूद प्रोटीन बालों को दीप कंडीशन करता है और हेयर स्ट्रक्चर को रिपेयर करता है। करी पत्ते का पेस्ट और एक अंडा मिलाकर Hair Mask तैयार करें और उसे बालों में लगाएं। 30 मिनट बाद बालों को धो लें। इससे आपके दो मुंह बालों को जड़ से खत्म किया जा सकता है। साथ ही हेयर ग्रोथ को भी बढ़ाया जा सकता है।
करी पत्ता एक घरेलू उपाय है जो न सिर्फ दोमुंहे बालों को रोकता है बल्कि बालों को मजबूत बनाता है। ये Home Remedy बहुत सारी समस्याओं से छुटकारा दिलाती है। आप करी पत्ते का पेस्ट, ऑयल या अंडे के साथ हेयर मास्क बनाकर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। यह बालों के लिए बहुत हेल्दी साबित होगा। इस नेचुरल रिमेडी को अपनी हेयर के रूटीन में शामिल करें और फर्क खुद देखें।
इन्हें भी पढ़ें:
- Glowing Skin पाने का आसान और असरदार तरीका, घर पर तैयार इन Face Pack से पाएँ निखार
- Skin Care Home Remedy: बिना खर्च इस नुस्खे से स्किन को बनाएं हेल्दी और ग्लोइंग
- Hair Mask: मुलायम और स्वस्थ बालों के लिए घर पर बनाएं प्याज के छिलके का जादुई मास्क























