Indian Coast Guard ने 2025 के लिए ग्रुप C के पदों को भरने का ऐलान किया है। ये भर्ती खास कर 10वीं, 12वीं या ITI पास उम्मीदवारों के लिए निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन होंगे और ये आवेदन उम्मीदवार 11 नवंबर 2025 तक ही कर सकेंगे। इस भर्ती के लिए चुने गए उम्मीदवारों को CPC लेवल 6 के हिसाब से सैलरी मिलेगी जो कि एक आकर्षक ऑप्शन है।
कौन-कौन से पद हैं?
इस भर्ती के लिए जिन पदों को भरा जाएगा उनकी लिस्ट हमने नीचे दी है।
1. स्टोर कीपर-II – 01 पद
2. इंजन ड्राइवर – 01 पद
3. ड्राफ्ट्समैन – 01 पद
4. लास्कर – 04 पद
5. फायरमैन – 01 पद
6. MTS (Daftary) – 01 पद
7. MTS (चपरासी) – 01 पद
8. MTS (चौकीदार) – 01 पद
9. अकुशल श्रमिक – 02 पद
ये भर्ती कुल 13 अलग अलग पदों के लिए निकली है। पदों के बारे में ज़्यादा जानने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।
क्या योग्यता होनी चाहिए?
इन पदों के लिए अलग अलग पद के हिसाब से अलग अलग योग्यता मांगी है जैसे ड्राफ्ट्समैन पद के लिए संबंधित ट्रेड की डिप्लोमा होना चाहिए इसके अलावा 10वीं या 12वीं और IIT पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते है। उम्र सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की कम से कम से उम्र 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 27 साल होनी चाहिए। अगर आप आरक्षित वर्ग से हैं, तो आपको उम्र सीमा में छूट मिलेगी।
ऑफलाइन फॉर्म कैसे भेजें
जैसे हमने ऊपर बताया इस भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन मोड से एस्पेक्ट किए जाएंगे। उम्मीदवारों को वेबसाइट पर दिए गए एप्लीकेशन फॉर्म को भरकर, ज़रूरी दस्तावेजों की कॉपी के साथ और ₹50 का पोस्टल स्टांप जोड़ कर Headquarters, Coast Guard Region (West), Alexander Graham Bell Road, PO Malabar Hill, Mumbai – 400006 पर भेज दें। इस बात को अच्छे से जांच लें कि आवेदक का नाम, पता, पद नाम सब साफ और सही लिखा हो। डाक द्वारा भेजे गए आवेदन समय रहते पहुंचना चाहिए।
सिलेक्शन प्रोसेस और सैलरी
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को लिखित परीक्षा / ट्रेड टेस्ट / डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के तहत चुना जाएगा। इस परीक्षा में लगभग 80 बहुविकल्पीय क्वेश्चंस आएंगे। सैलरी की बात करें तो इस भर्ती के तहत उम्मीदवारों को CPC लेवल 6 के हिसाब से सैलरी दी जाएगी। ये सैलरी ₹18,000 से ₹81,100 तक हो सकती है। इसके अलावा भी उम्मीदवारों को हाउस रेंट अलाउन्स (HRA), ट्रांसपोर्ट भत्ता आदि जैसे भत्ते मिलेंगे। इस भर्ती की ज़्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।
यदि आप 10वीं, 12वीं या ITI पास हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो यह भर्ती आपके लिए सुनहरा मौका है। ऑफलाइन आवेदन की आखिरी तिथि 11 नवंबर 2025 है इसलिए देर न करें और आवेदन करें।
इन्हें भी पढ़ें:
- MPSC ने निकाली 938 पदों पर बड़ी भर्ती, क्लर्क से लेकर टेक्निकल असिस्टेंट पदों पर मौका
- Amazon Great Indian Festival Sale में Samsung Galaxy A55 5G पर जबरदस्त छूट, जल्द खरीदें
- IB SA Result 2025 Soon: देखिए रिज़ल्ट की तारीख़ और तुरंत डाउनलोड करें अपना रिज़ल्ट