5G कनेक्टिविटी और पावरफुल प्रोसेसर के साथ Redmi K90 Pro Max स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च

Published on:

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On
Follow Us

Redmi जल्द ही अपने नए स्मार्टफोन Redmi K90 Pro Max 23 अक्तूबर 2025 को लॉन्च करने जा रहा है। इस फोन को कंपनी पहले चीन की मार्केट में लॉन्च करेगी जिसके बाद कुछ महीनों बाद इसे बाकी देशों में लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन के सामने आए फीचर्स और डिजाइन लोगों को पहली ही इसका फैन बना रहे हैं। आइए देखते हैं ऐसा क्या है इस फोन में जो लोग इस के दीवाने बन रहे हैं।

यूनिक और अट्रैक्टिव डिज़ाइन स्ट्रक्चर 

Redmi K90 Pro Max में कंपनी ने डेनिम टेक्सचर वाला रियर पैनल शामिल किया है, जिसे कंपनी ने खास तौर पर ‘डेनिम ब्लू’ व फिनिश में पेश किया है। यह पैनल नैनो-लेदर से बना है, जिससे फोन को बेहतर सेफ्टी मिल सकती है। इसके अलावा ‘Flowing Gold White’ जैसे कलर वेरिएंट्स भी सामने आए हैं। इस फोन में सामने के हिस्से में होल-पंच सेल्फी कैमरा और बहुत पतले बेजल्स देखने को मिल रहे हैं।

Redmi K90 Pro Max

हाई-एंड हार्डवेयर

इस फोन में कंपनी ने जोरदार हार्डवेयर देने की कोशिश की है। इसी के साथ इसमें Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट मिलने की आशा जताई जा रही है। डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 2K OLED पैनल या 6.5-7 इंच के आसपास का डिस्प्ले होने की उम्मीद है। इस फोन का डिजाइन काफी सिंपल और अट्रैक्टिव होने वाला है, जो लोगों को अपनी और खींच रहा है।

कैमरा सेटअप और ऑडियो एक्सपीरियंस 

इस फोन के टीजर से पता लगा है कि इसमें कैमरा मॉड्यूल 2×2 ग्रिड यानी चार सर्कुलर कट-आउट में पेश किया गया है, जिसमें तीन कैमरा लेंस होने की आशा है और चौथा कोई खास सेंसर हो सकता है। ऑडियो की बात करें तो इसमें ऑडियो को बेहतर बनाने के लिए इसमें ‘Sound by Bose’ ब्रांडिंग फीचर शामिल किया गया है। कंपनी ने इस फोन की ऑडियो क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए ऑडियो ब्रांड Bose के साथ काम किया है।

Redmi K90 Pro Max

क्या होगी कीमत?

इस फोन को कंपनी चीन में लगभग CNY 4,000 यानी इंडियन ₹ 45,000+ पर लॉन्च कर सकती है। हालांकि, इस फोन के ग्लोबल लॉन्च के बारे में अभी कम्पनी ने कोई खास जानकारी साझा नहीं की है। अगर आप टेक-सैवी हैं और हाई-एंड स्मार्टफोन की ओर देख रहे हैं, तो Redmi K90 Pro Max में कई वजह हैं, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। इसका प्रीमियम डिज़ाइन, खास टेक्सचर वाली बैक पैनल, बेहतरीन ऑडियो सेटअप, टॉप-लेवल चिपसेट और फास्ट चार्जिंग इसे मार्केट में मजबूत ऑप्शन बनाते हैं।

इन्हें भी पढ़ें:

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On
  
Mobile Bottom Navigation
   Home    Shorts    Gallery    Videos    Stories    For You