Honda Forza 350 स्कूटर: Bullet को टक्कर देने 350cc इंजन के साथ ₹3 लाख से शुरू

Abhi Raj

Published on:

Follow Us

जी हां दोस्तों बहुत ही जल्द भारतीय बाजार में 350 सीसी ताकतवर इंजन के साथ रॉयल एनफील्ड जैसी क्रूजर बाइक को टक्कर देने वाली एक स्कूटर लांच होने वाली है जो कि भारतीय बाजार में होंडा मोटर्स की ओर से Honda Forza 350 के नाम से देखने को मिलेगी। या एक पावरफुल स्कूटर होने वाली है जो की बाइक से भी तगड़ी परफॉर्मेंस काफी भौकाली लुक और स्मार्ट फीचर से लैस होने वाली है। चलिए आज मैं आपको इस स्कूटर की कीमत और फीचर्स के बारे में बताते हैं।

Honda Forza 350 के डिजाइन

Honda Forza 350 स्कूटर लक्स और डिजाइन के मामले में काफी आधुनिक होने वाली है कंपनी के द्वारा इस फ्यूचरिस्टिक लुक दिया गया है। जिसमें हमें काफी सपोर्ट और मस्कुलर बॉडी देखने को मिल जाती है जो कि इसके लोक को काफी एनहांस बनती है। कंपनी के द्वारा इसमें कंफर्टेबल सेट शानदार हेंडलबार का भी प्रयोग किया गया है जो की राइडर के कंफर्ट को ध्यान में रखता है।

Honda Forza 350 के इंजन और पावर

Honda Forza 350

Honda Forza 350 स्कूटर में 330cc का सिंगल सिलेंडर bs6 इंजन का उपयोग किया जाएगा। आपको जानकर हैरानी होगी कि यह इंजन 29.2 Ps की अधिकतर पावर प्रोड्यूस करने में सक्षम है। इस ताकतवर इंजन के साथ यह स्कूटर बुलेट जैसी बाइक को टक्कर देने वाली है जिसके साथ में हमें बेहतर पावर और परफॉर्मेंस के साथ तगड़ी माइलेज भी देखने को मिल जाएगा।

Honda Forza 350 के कीमत

दोस्तों सबसे पहले तो आपको बता दे कि अभी तक भारतीय बाजार में Honda Forza 350 स्कूटर को लॉन्च नहीं किया गया है, और ना ही इसकी कीमत तथा लॉन्च डेट को लेकर ऑफीशियली तौर पर खुलासा किया गया है। परंतु कुछ मीडिया रिपोर्ट और सूत्रों की माने तो देश में यह स्कूटर अक्टूबर 2025 तक भारतीय बाजार में लांच होगी जहां पर इसकी कीमत 3.70 लाख रुपए बताई जा रही है।

इन्हे भी पढें…