कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए OLA Roadster X Plus इलेक्ट्रिक बाइक है बेस्ट, मिलेगी 501KM की रेंज

Published on:

Follow Us

OLA Roadster X Plus Price: क्या आप आपके लिए कोई पावरफुल इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने का प्लान कर रहे है। लेकिन आपका बजट यदि 2 लाख रुपए से कम है, तो आप OLA Roadster X Plus को खरीदने का प्लान कर सकते है। क्यूंकि इस इलेक्ट्रिक बाइक में पावरफुल Performance के साथ काफी स्टाइलिश लुक देखने को मिलता है। 

OLA Roadster X Plus की कीमत 

OLA Roadster X Plus Price
OLA Roadster X Plus Price

OLA Roadster X Plus Electric Bike कॉलेज, ऑफिस से आने जाने के लिए एक बहुत ही बेस्ट बाइक है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में हमें सिर्फ स्पोर्टी फ्यूचरिस्टिक लुक ही नहीं बल्कि इसी के साथ काफी दमदार प्रदर्शन भी देखने को मिल जाता है। तो अब यदि OLA Roadster X Plus Price की बात करें। 

तो इस इलेक्ट्रिक बाइक के 4.5kWh बैटरी वाले वेरिएंट की कीमत एक्स शोरूम ₹1.47 लाख है। वहीं OLA Roadster X Plus इलेक्ट्रिक बाइक के 9.1kWh बैटरी वाले वेरिएंट की कीमत भारत में एक्स ₹2.18 लाख है। आप इस इलेक्ट्रिक बाइक को चाहे तो EMI  पर भी काफी आसानी से खरीद सकते है। 

OLA Roadster X Plus की दमदार बैटरी और रेंज 

OLA Roadster X Plus Battery
OLA Roadster X Plus Battery

OLA Roadster X Plus बाइक में हमें काफी स्टाइलिश डिजाइन तो देखने को मिलता ही है, उसी के साथ इस बाइक में हमें OLA के तरफ से काफी पावरफुल Performance भी देखने को मिल जाता है। तो यदि OLA Roadster X Plus Battery की बात करें, तो इस इलेक्ट्रिक बाइक के टॉप वेरिएंट में 9.1kWh बैटरी पैक दी गई है। वहीं Range की बात करें, तो 501Km तक की दमदार रेंज देखने को मिलता है। 

OLA Roadster X Plus की जबरदस्त फीचर्स

OLA Roadster X Plus के इस इलेक्ट्रिक बाइक में हमें पावरफुल Performance साथ ही स्टाइलिश लुक के साथ काफी जबरदस्त फीचर्स भी देखने को मिल जाता है। तो यदि OLA Roadster X Plus Features की बात करें, तो इस इलेक्ट्रिक बाइक में हमें इको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स मोड, टचस्क्रीन डिस्प्ले, LED लाइटिंग, 125KMPH की टॉप स्पीड, फास्ट चार्जिंग, डिस्क ब्रेक, टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क आदि जैसे फीचर्स देखने को मिलता है।

यह भी पढ़े –