गरीबों के बजट में Renault Triber है बेस्ट, कम कीमत में जबरदस्त माइलेज

Published on:

Follow Us

Renault Triber Price: क्या आप आपके लिए कोई पावरफुल साथ ही किफायती 7 सीटर कार खरीदने के बारे में सोच रहे है, लेकिन आपका बजट यदि ₹9 लाख से कम है। तो आप आपके लिए Renault के Renault Triber Car को खरीदने का प्लान कर सकते है। 

क्यूंकि Renault के इस 7 सीटर कार में हमें किफायती कीमत में 7 सीट के साथ पावरफुल इंजन और साथ ही काफी स्टाइलिश लुक देखने को मिल जाता है। चलिए Renault Triber Engine, Features साथ ही इसके कीमत के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त करते है। 

Renault Triber Price

Renault Triber Price
Renault Triber Price

Renault Triber एक पावरफुल कार है, इस कार में हमें पावरफुल इंजन Performance और साथ ही किफायती कीमत में काफी अट्रैक्टिव लुक भी देखने को मिलता है। तो अब यदि Renault Triber Price की बात करें, तो इस कार में हमें कई अलग अलग वैरिएंट देखने को मिलता है। Renault के इस किफायती 7 सीटर कार की शुरुआती वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत ₹6.14 लाख के करीब है। 

Renault Triber Engine 

Renault Triber Engine 
Renault Triber Engine

Renault Triber एक पावरफुल कार है, इस कार में हमें सिर्फ स्टाइलिश लुक ही नहीं बल्कि इसी के साथ काफी पावरफुल इंजन भी देखने को मिल जाता है। तो यदि Renault Triber इंजन की बात करें तो इस कार में हमें 999cc का 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर इंजन देखने को मिलता है। ये इंजन 72 PS पावर और 96 Nm की Torque काफी आसानी जेनरेट कर सकता है। वहीं अब यदि Renault Triber Mileage की बात करें, तो Renault Triber के इस किफायती 7 सीटर कार में हमें 18.2 kmpl की जबरदस्त माइलेज देखने को मिलता है। 

Renault Triber Features

Renault के इस कार में हमें सिर्फ स्टाइलिश लुक और पावरफुल 999cc का इंजन ही नहीं बल्कि इसी के साथ काफी सारे काम के फीचर्स भी देखने को मिल जाता है। तो यदि Renault Triber Features की बात करें, तो इस कार में TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, किफायती कीमत में अच्छा स्पेस, जबरदस्त माइलेज, Traction Control, Hill Start Assist और साथ ही Tyre Pressure Monitoring System आदि जैसे फीचर्स देखने को मिल जाता है। 

यह भी पढ़े –