भारत में Suzuki की पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर जल्द होगी लॉन्च, TVS और OLA को देगी टक्कर

Published on:

Follow Us

Suzuki e-Access Price: Suzuki जल्द भारत में आपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Suzuki e-Access को लॉन्च करने वाले है। Suzuki के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर हमें स्टाइलिश लुक साथ ही पावरफुल Performance भी देखने को मिलता है। चलिए Suzuki e-Access Battery, Features, Range और साथ ही इसके कीमत के बारे में भी अच्छे से जानते है। 

Suzuki e Access की कीमत

Suzuki e-Access Price
Suzuki e-Access Price

Suzuki e-Access एक पावरफुल साथ ही स्टाइलिश Electric Scooter होने वाला है। बहुत ही जल्द यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च होने वाला है। लेकिन अभी तक इसके लॉन्च डेट के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं हुआ है, लेकिन कुछ ऑटो एक्सपर्ट के अनुसार यह इलेक्ट्रिक स्कूटर July महीने के अंत तक मार्केट में लॉन्च हो सकता है। तो यदि Suzuki e-Access Price की बात करें, तो भारत में इस दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत एक्स शोरूम ₹1,20,000 के करीब हो सकता है। 

Suzuki e Access इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी

Suzuki e-Access Battery
Suzuki e-Access Battery

Suzuki e Access के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर हमें सिर्फ स्टाइलिश लुक ही नहीं बल्कि इसी के साथ काफी पावरफुल Performance भी देखने को मिलता है। यदि Suzuki e-Access Battery की बात करें, तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.07 kWh की LFP बैटरी दी गई है। जो 4.1 kW की मोटर के साथ आने वाला है। इस पावरफुल साथ ही स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्कूटर के बैटरी को 0 से 80% तक फुल चार्ज होने में 4 Hours 30 Min का समय लगता है। 

Suzuki e Access की जबरदस्त फीचर्स  

Suzuki e Access Rivals की बात करें, तो लॉन्च के बाद यह इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS, OLA और Ather के इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारी टिक्का देगी। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर सिर्फ पावरफुल Performance ही नहीं बल्कि काफी सारे काम के फीचर्स भी देखने को मिलता है। तो अब यदि Suzuki e-Access Features की बात करें, तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर डिस्क ब्रेक, ड्रम ब्रेक, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टेलीस्कोपिक फ्रंट फ्रॉक, LED हैडलाइट, LED टेललाइट, कई राइडिंग मोड, और एलॉय व्हील्स जैसे कई फीचर्स देखने को मिलता है।

यह भी पढ़े –