Suzuki e-Access इलेक्ट्रिक स्कूटर जल्द होगी लॉन्च, OLA को देगी टक्कर

Published on:

Follow Us

Suzuki e-Access Price: Suzuki बहुत ही जल्द भारत में आपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Suzuki e-Access को पावरफुल बैटरी और साथ ही स्टाइलिश लुक के साथ लॉन्च करने वाले है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर हमें Suzuki के तरफ से 95KM की लंबी रेंज के साथ काफी पावरफुल Performance भी देखने को मिलने वाला है। चलिए Suzuki e-Access Battery और इसके Features के बारे में जानते है। 

Suzuki e-Access Price 

Suzuki e-Access Price 
Suzuki e-Access Price

Suzuki e-Access एक बहुत ही पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर है, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर हमें काफी पावरफुल Performance के साथ काफी स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाता है। तो अब यदि Suzuki e-Access Electric Scooter के कीमत की बात करें, तो भारत में इस पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत एक्स शोरूम ₹1.20 लाख के करीब हो सकता है। 

Suzuki e-Access में मिलेगी दमदार बैटरी

Suzuki e-Access Battery
Suzuki e-Access Battery

Suzuki e-Access इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करें, तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में हमें स्टाइलिश डिजाइन के साथ पावरफुल Performance भी देखने को मिलने वाला है। Suzuki e-Access Battery की बात करें, तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर हमें 3.07 kWh की LFP बैटरी दी गई है। वहीं इस बाइक के मोटर की बात करें, तो इस बाइक में 4.1 kW की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। Suzuki के इस पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर के बैटरी को 0 से लेकर के 80% तक चार्ज होने में 4 घंटे 30 मिनट तक का समय लगता है। 

Suzuki e-Access की जबरदस्त फीचर्स 

Suzuki e-Access के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर हमें 95KM की लंबी रेंज के साथ कई सारे काम के फीचर्स भी देखने को मिल जाता है। तो यदि Suzuki e-Access Features की बात करें, तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर हमें डिस्क ब्रेक, ड्रम ब्रेक, टेलीस्कोपिक फ्रंट फ्रॉक, LED हैडलाइट, LED टेललाइट, LED DRL और एलॉय व्हील्स भी देखने को मिल जाता है। 

Suzuki e-Access Rivals 

Suzuki e-Access इलेक्ट्रिक स्कूटर बहुत ही जल्द भारत में लॉन्च होने वाला है। लेकिन इस Electric Scooter के लॉन्च डेट के बारे में अभी कोई कन्फर्म डेट सामने नहीं आया है, तो यदि Suzuki e-Access Rivals की बात करें, Suzuki की यह पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS iQube साथ ही Ather Rizta जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारी टक्कर देगी। 

यह भी पढ़े –