OLA की छुट्टी कर देगी Zeno Emara इलेक्ट्रिक बाइक, कम कीमत में मिलेगी 100KM की रेंज

Published on:

Follow Us

Zeno Emara Price: भारतीय इलेक्ट्रिक बाइक मार्केट में Zeno ने अपनी पहली सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक Zeno Emara लॉन्च कर दी है। इस बाइक में हमें Zeno के तरफ से सिर्फ स्टाइलिश लुक ही नहीं बल्कि पावरफुल Performance भी देखने को मिल जाता है। 

Zeno Emara Electric Bike कीमत और Looks के मामले में सीधे OLA, Oben के इलेक्ट्रिक बाइक्स को भारी टक्कर दे रही है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में हमें स्टाइलिश स्पोर्टी लुक के साथ 100KM की दमदार रेंज भी देखने को मिल जाता है। तो चलिए Zeno Emara Battery, Features के बारे में जानते है। 

Zeno Emara इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत 

Zeno Emara Price
Zeno Emara Price

Zeno Emara Electric Bike कॉलेज, ऑफिस से आने जाने के लिए एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन हो सकता है। अब यदि हम Zeno Emara Price की बात करें, तो भारत में इस इलेक्ट्रिक बाइक की एक्स शोरूम कीमत ₹1.19 लाख है। लेकिन आप इस इलेक्ट्रिक बाइक को BaaS सब्सक्रिप्शन के तहत सिर्फ ₹79,000 में खरीद सकते है। यदि आप कोई स्टाइलिश पावरफुल इलेक्ट्रिक बाइक लेने के बारे में सोच रहे है, तो आप Zeno Emara बाइक को लेने का प्लान कर सकते है। ये पावरफुल इलेक्ट्रिक बाइक प्री पेड और पोस्ट पेड दोनों पर ही उपलब्ध है। 

Zeno Emara इलेक्ट्रिक बाइक की दमदार बैटरी

Zeno Emara Battery
Zeno Emara Battery

Zeno Emara इलेक्ट्रिक बाइक में हमें Zeno के तरफ से सिर्फ स्टाइलिश डिजाइन ही नहीं बल्कि काफी पावरफुल Performance भी देखने को मिल जाता है। तो अब यदि Zeno Emara Battery की बात करें, तो इस बाइक में 4kWh की दमदार बैटरी दी गई है। 

वहीं इस इलेक्ट्रिक बाइक के मोटर की बात करें, तो इस इलेक्ट्रिक बाइक में 4kW की मोटर दी गई है। इस बाइक की टॉप स्पीड 95 kmph है। हमें इस इलेक्ट्रिक बाइक में काफी अच्छा रेंज भी देखने को मिल जाता है। तो यदि इस बाइक के रेंज की बात करें, तक इस बाइक में हमें 100KM की रेंज देखने को मिलता है। 

Zeno Emara इलेक्ट्रिक बाइक की जबरदस्त फीचर्स

इस किफायती इलेक्ट्रिक बाइक में हमें सिर्फ पावरफुल Performance और स्टाइलिश लुक ही नहीं बल्कि इसी के साथ काफी जबरदस्त फीचर्स भी देखने को मिल जाता है। तो यदि इस इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर्स की बात करें, तो इस बाइक में LED लाइट, डिस्क ब्रेक, Twin-coil सस्पेंशन, USB Charger, डिजिटल डिस्प्ले आदि जैसे फीचर्स देखने को मिलता है। 

यह भी पढ़े –