Bank of Maharashtra ने साल 2025 के लिए मैनेजर और दूसरे पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए आवेदन शुरू किया जा चुके हैं और इसकी अंतिम तिथि 30 सितंबर 2025 रखी गई है जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वह ऑफिशल वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं। आइए इस भर्ती के बारे में ज्यादा जानते हैं।
किन पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती के तहत कई विभागों के पद भरे जाएंगे जिसमें सबसे ज्यादा पद क्रेडिट विभाग (122) और आईटी/डिजिटल बैंकिंग (110) में हैं। इसके अलावा कुछ मुख्य पद इस तरह से हैं:
- ट्रेजरी/इंटरनेशनल बिजनेस – 35 पद
- लीगल – 20 पद
- चार्टर्ड अकाउंटेंट – 16 पद
- रिस्क मैनेजमेंट – 40 पद
- फाइनेंशियल मैनेजमेंट – 6 पद
- मार्केटिंग एंड पब्लिसिटी – 1 पद

कौन कर सकता है आवेदन?
इन पदों पर जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं उनके पास ग्रेजुएशन, B.Tech/B.E, M.Sc या MCA की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा कुछ पद ऐसे हैं जिनके लिए उम्मीदवारों के पास एक्सपीरियंस की भी मांग की गई है। इसकी ज्यादा जानकारी आपको ऑफिशल वेबसाइट पर मिल जाएगी। उम्र सीमा की बात करें तो यह कम से कम 25 साल और ज्यादा से ज्यादा 50 साल होनी चाहिए लेकिन अगर आप आरक्षित वर्ग से हैं, तो आपको सरकारी नियम के अनुसार आयु की अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिल सकती है।
क्या मिलेगी सैलरी?
Bank of Maharashtra चुने जाने वाले उम्मीदवारों को उनके पदों के हिसाब से सैलरी देगा। स्केल VI पदों के लिए ₹1,40,500 से ₹1,56,500 तक सैलरी, स्केल V पदों के लिए ₹1,20,940 से ₹1,35,020 तक, स्केल IV पदों के लिए ₹1,02,300 से ₹1,20,940 तक, स्केल III पदों के लिए ₹85,920 से ₹1,05,280 तक और स्केल II पदों के लिए ₹64,820 से ₹93,960 तक की सैलरी दी जाएगी। इतना ही नहीं, इसमें डीए, एचआरए और अन्य भत्ते भी शामिल होंगे, जिससे कुल इन-हैंड सैलरी और अच्छी होगी।
फीस से लेकर सिलेक्श प्रोसेस
फीस की बात करें तो उम्मीदवार को अपनी कैटेगरी के हिसाब से फीस का भुगतान करना होगा। यह एप्लीकेशन फीस सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए ₹1180 रुपए होगी जबकि एससी/एसटी/PwBD उम्मीदवारों को ₹118 रुपए फीस देनी होगी। चयन प्रक्रिया इस भर्ती के लिए बहुत ही सरल है। इसमें आपको एक ऑनलाइन टेस्ट और इंटरव्यू देना होगा जो उम्मीदवार इस में पास होंगे उन्हें मेरिट के आधार पर उन्हें चुन लिया जाएगा।
कैसे करें आवेदन?
1. Bank of Maharashtra की आधिकारिक वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर जाएँ।
2. अब वहां “Careers” के सेक्शन को खोलें और Recruitment 2025 लिंक पर क्लिक करें।
3. इसके बाद रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन फॉर्म भरें।
4. अब ज़रूरी डॉक्यूमेंट, फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।
5. इसके बाद अपनी कैटेगरी के हिसाब से आवेदन फीस का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें।
6. आवेदन की एक प्रिंट कॉपी अपने पास जरूर रखें।

Bank of Maharashtra Recruitment 2025 में कुल 350 पद निकाले गए हैं। यह नौकरी उन उम्मीदवारों के लिए अच्छा मौका है जिनके पास बैंकिंग या उससे जुड़े क्षेत्रों में एक्सपीरियंस और डिग्री है। जो लोग आवेदन करना चाहते हैं वह आवेदन की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2025 को ध्यान में रखते हुए ही अप्लाई करें।
इन्हें भी पढ़ें:
- PM Kisan Yojana: दिवाली और छठ से पहले किसानों के खातों में आएंगे 2000 रुपये, जानें किस्त से जुड़ा पूरा अपडेट
- APSC Recruitment 2025: अर्बन टेक्निकल ऑफिसर के 43 पदों पर निकली भर्ती, ₹1.10 लाख तक मिलेगी सैलरी
- सिर्फ ₹7,499 में लॉन्च हुआ Lava Bold N1 5G, भारत का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन























