DSSSB ने 1180 PRT पदों के लिए शुरू किया ऑनलाइन आवेदन, देखें भर्ती की पूरी डिटेल

Published on:

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On
Follow Us

DSSSB ने साल 2025 के लिए बड़ी भर्ती का ऐलान किया मतलब इस भर्ती के जरिए बड़ी संख्या में पद भरे जाएंगे। ये भर्ती लगभग 1180 Assistant Teacher (Primary) / PRT पदों के लिए निकली है। अगर आप भी शिक्षक बनना चाहते हैं, तो आप इस भर्ती के लिए 17 सितंबर 2025 से 16 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए जिन उम्मीदवारों को चुना जाएगा उन्हें अच्छी खासी सैलरी भी मिलेगी। आइए इस भर्ती के बारे ज्यादा जानते हैं।

DSSSB PRT Primary Teacher Vacancy 2025

  • भर्ती बोर्ड: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB)
  • पद का नाम: Assistant Teacher (Primary)
  • कुल पद: 1180
  • सैलरी: ₹35,400 से ₹1,12,400 तक

DSSSB Recruitment 2025

किन पदों पर होगी भर्ती?

DSSSB Recruitment 2025 कुल 1180 पदों पर होगी जिसमें Directorate of Education के लिए 1055 पद और NDMC के लिए 125 पद रखे गए हैं। ये आवेदन ऑनलाइन किए जा सकते हैं, जिसकी आखिरी तिथि 16 अक्टूबर 2025 तय की गई है। जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह इन बातों का ध्यान रखते हुए आवेदन करें।

DSSSB PRT Eligibility: कौन कर सकता है आवेदन?

DSSSB Assistant Teacher (Primary) पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास 12वीं क्लास कम से कम 50% अंकों के साथ और दो साल का D.El.Ed. या इस जैसी मान्यता वाला कोई डिप्लोमा होना चाहिए। इसके अलावा 12वीं के साथ 4 साल का B.El.Ed., 2 साल का Diploma in Education (Special Education), या Graduation के साथ 2 साल का Elementary Education डिप्लोमा भी मान्य माना जाएगा। कुछ मामलों में 12वीं में 45% अंक वाले उम्मीदवार भी NCTE Norms के अनुसार योग्य हैं।

साथ ही उम्मीदवारों के पास CTET (Primary Level) पास प्रमाणपत्र होना ज़रूरी है और 10वीं क्लास में हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू या पंजाबी में से कोई एक भाषा पास होना चाहिए। ये सभी शर्तें मिलकर अभ्यर्थी को DSSSB PRT Recruitment 2025 के लिए पूरी तरह योग्य बनाती हैं।

आयु सीमा और फीस 

अगर उम्र से जुड़ी स्तरों की जाए तो उम्मीदवार की ज़्यादा से ज्यादा उम्र 30 साल होनी चाहिए लेकिन अगर आप आरक्षित 4वर्ग से हैं, तो आपको उम्र सीमा में छूट मिल सकती है। इसी के साथ आपको आवेदन फीस भी जमा करनी होगी ये फीस कैटेगरी के हिसाब से देनी होगी जैसे अगर आप सामान्य (Gen) / OBC / EWS से हैं, तो आपको ₹100 देने होंगे। इसके अलावा SC / ST / PwBD / महिला / Ex-Servicemen से कोई फीस नहीं ली जाएगी।

सिलेक्शन प्रोसेस 

इस भर्ती के लिए आपको कुछ चरणों से गुजरना होगा जैसे सबसे पहले उम्मीदवारों को ऑनलाइन Tier-1 Exam देना होगा जो इसमें पास होंगे उन्हें Document Verification के लिए बुलाया जाएगा। सबसे आखिर में फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी जिस के आधार पर उम्मीदवारों को चुना जाएगा।

DSSSB Recruitment 2025

अब इस भर्ती की सबसे आकर्षक चीज जो कि सैलरी है उसके बारे में बात करते हैं। इस भर्ती के लिए जिन उम्मीदवारों को चुना जाएगा उन्हें Pay Level 6 के तहत ₹35,400 से ₹1,12,400 तक की Salary मिलेगी। इसके अलावा उम्मीदवारों को DA, HRA, मेडिकल और पेंशन जैसे फायदे भी मिलेंगे।

DSSSB की यह भर्ती 1180 पदों पर युवाओं को सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका देती है। इसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार आवेदन अंतिम तिथि को ध्यान में रखते हुए ही करें। 

इन्हें भी पढ़ें:

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On
  
Mobile Bottom Navigation
   Home    Shorts    Gallery    Videos    Stories    For You