Railway NER ने 2025 में Apprentice भर्ती की ऐलान, 10वीं पास के लिए शानदार मौका

Published on:

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On
Follow Us

Railway NER ने 2025 में Apprentice के पदों पर भर्ती की सूचना जारी कर दी है। इस भर्ती के तहत कुल 1,104 पदों को भरा जाएगा। यह मौका 10वीं पास उम्मीदवारों को नौकरी का अच्छा मौका देता है। इस भर्ती के इच्छुक उम्मीदवार 15 नवंबर 2025 तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

किन योग्यताओं की जरूरत 

Railway NER Apprentice Recruitment 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को 10वीं पास होना ज़रूरी है। इसके अलावा उम्मीदवारों ने नोटिफाइड ट्रेड में ITI कोर्स पूरा किया होना चाहिए। उम्र सीमा की बात की जाए तो उम्मीदवार की कम से कम उम्र 15 साल और ज़्यादा से ज्यादा 24 साल तय की गई है। लेकिन अगर आप आरक्षित वर्ग से हैं, तो आपको ज़्यादा उम्र सीमा में छूट दी जाएगी। लेकिन फिर भी सभी लोगों को सलाह दी जाती है कि आवेदन से पहले नोटिफिकेशन को ज़रूर पढ़ें।

Railway NER Apprentice Recruitment 2025

Railway Apprentice के पद 

इस भर्ती के लिए कुल पद 1,104 निकले हैं जिन्हें कई डिवीजनों में भरा जाएगा। गोरखपुर में Mechanical Workshop के लिए 390 पद, Signal Workshop के लिए 63 और Bridge Workshop के लिए 35 पद हैं। इसके अलावा, Izzatnagar में Mechanical Workshop के 142, Diesel Shed के 60 और Carriage & Wagon के 64 पद हैं। Lucknow, Gonda और Varanasi सहित अन्य डिवीजनों में भी कई पद जोड़े गए हैं।

एप्लिकेशन फीस और जमा करने का तरीका

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार अपनी कैटेगरी के हिसाब से फीस जमा करेंगे जिसके लिए सामान्य और OBC श्रेणी के उम्मीदवारों को ₹100 रुपये का शुल्क देना होगा। इसके अलावा EWS, SC, ST और सभी महिला उम्मीदवारों के लिए शुल्क माफ है। आवेदन फीस को भी ऑनलाइन डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई-चालान के जरिए जमा किया जा सकता है।

सिलेक्शन प्रोसेस क्या होगा?

Railway NER Apprentice Recruitment 2025 के लिए उम्मीदवारों को मेरिट लिस्ट के आधार पर चुना जाएगा। इसमें उम्मीदवारों के 10वीं और ITI परीक्षा के अंकों को जोड़ा जाएगा। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार अपनी पसंद के यूनिट/डिवीजन चुन सकते हैं। यदि उनकी पहली पसंद पूरी नहीं होती, तो उन्हें दूसरी पसंद के अनुसार नियुक्त किया जाएगा।

Railway NER Apprentice Recruitment 2025

चयनित उम्मीदवारों को गोरखपुर में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन की कॉपी, मेडिकल सर्टिफिकेट, 4 पासपोर्ट साइज फोटो और सभी रियल डॉक्यूमेंट साथ लाने होंगे। इस के बाद उम्मीदवारों का प्रशिक्षण संबंधित डिवीज़न/यूनिट में शुरू किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन उम्मीदवार ner.indianrailways.gov.in ऑफिशियल वेबसाइट पर जा कर पूरा कर सकते हैं।

Railway NER Apprentice Recruitment 2025 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए शानदार अवसर है। कम फीस, ऑनलाइन आवेदन की सुविधा और और कम योग्यता के साथ भी आप अच्छी नौकरी हासिल कर सकते हैं। अगर आप रेलवे में करियर बनाना चाहते हैं तो 15 नवंबर 2025 से पहले आवेदन करना न भूलें।

इन्हें भी पढ़ें:

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On
  
Mobile Bottom Navigation
   Home    Shorts    Gallery    Videos    Stories    For You