SAIL MT Recruitment 2025: 124 मैनेजमेंट ट्रेनी पदों पर भर्ती शुरू, इंजीनियर्स के लिए बड़ा मौका

Published on:

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On
Follow Us

Steel Authority of India Limited ने SAIL MT Recruitment 2025 के लिए ऑफिशल Job Notification जारी कर दिया है। इस के जरिए कम्पनी कुल 124 Management Trainee पदों पर उम्मीदवार को चुनेगी। इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स के लिए यह PSU सेक्टर में शानदार करियर और Officer Level जॉब पाने का सुनहरा मौका है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी जिसकी आखिरी तिथि 15 दिसंबर 2025 तय की गई है।

SAIL Management Trainee Vacancy 2025

SAIL Recruitment 2025 के तहत जारी इस भर्ती के जरिए कुल 124 पदों को भरा जाएगा जिसमें से कुछ खास पद इस तरह हैं:

  • Chemical 05
  • Civil 14
  • Computer 04
  • Electrical 44
  • Instrumentation 07
  • Mechanical 30
  • Metallurgy 20

इन वेकेंसी से साबित होता है कि Electrical, Mechanical और Metallurgy स्ट्रीम के उम्मीदवारों के पास चयन के ज्यादा मौके हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार देरी न करते हुए अप्लाई करें।

SAIL MT Recruitment 2025

SAIL MT के लिए जरूरी शर्तें 

SAIL MT Recruitment 2025 में आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास B.E./B.Tech डिग्री में कम से कम 65% Marks होना ज़रूरी है। यह प्रतिशत सभी सेमेस्टर्स के औसत के आधार पर गिना जाएगा। भर्ती केवल Chemical, Civil, Computer, Electrical, Instrumentation, Mechanical और Metallurgy इन सात इंजीनियरिंग स्ट्रीमों के लिए निकाली गई है।

यहां ध्यान रखने वाली बात यह है कि आखिरी साल के छात्र आवेदन करने के योग्य नहीं हैं, सिर्फ डिग्री पूरी कर चुके उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। उम्र सीमा की बात की जाए तो ये अधिकतम 28 वर्ष तय की गई है, जबकि SC, ST और PwBD उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के हिसाब छूट दी जाएगी।

ट्रेनिंग के दौरान भी अट्रैक्टिव पे-स्केल

SAIL Management Trainee पद के लिए उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के दौरान ही ₹50,000 Basic Pay पर दिया जाएगा। ट्रेनिंग पूरी करने के बाद उम्मीदवारों को Assistant Manager (E1 Grade) पद पर प्रमोशन मिलेगा और पे-स्केल ₹60,000 – ₹1,80,000 हो जाएगा। इसके साथ Dearness Allowance, HRA, Medical Facilities, PF, Housing Benefits और Leave Encashment भी शामिल हैं।

SAIL MT Recruitment 2025

सिलेक्शन प्रोसेस

SAIL MT भर्ती में चयन तीन चरणों में होगा जिसमें पहला CBT Exam है, दूसरा Group Discussion और तीसरा Personal Interview होगा। इस चयन की अंतिम मेरिट CBT (75%) + GD (10%) + Interview (15%) के आधार पर तैयार की जाएगी। सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले उम्मीदवारों को अंतिम चयन सूची में शामिल किया जाएगा।

अगर आप इंजीनियरिंग ग्रेजुएट हैं और PSU सेक्टर में Officer Level जॉब की तलाश में हैं, तो SAIL Recruitment 2025 आपके लिए एक बड़ा मौका है। अच्छी नौकरी, बेहतर सैलरी, तेज ग्रोथ और प्रीमियम सुविधाएँ इसे देश की सबसे अट्रैक्टिव सरकारी नौकरियों में शामिल करती हैं।

इन्हें भी पढ़ें:

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On
  
Mobile Bottom Navigation
   Home    Shorts    Gallery    Videos    Stories    For You