बॉलीवुड स्टार्स ने अपनों के साथ जमकर होली का जश्न मनाया. किसी ने थ्रोबैक फोटोज शेयर कर तो किसी ने फैमिली होली सेलिब्रेशन की फोटोज के साथ फैंस को होली की शुभकामनाएं दी. कोरोना के बीच स्टार्स ने घर के अंदर परिवार के साथ सुरक्षित होली खेली और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए कहा. आइए देखें तस्वीरें.
करीना कपूर ने बेटे तैमूर की होली वाली फोटो शेयर कर फैंस को इस दिन की शुभकामनाएं दी. इससे पहले उन्होंने अपनी फिल्म का एक शॉर्ट वीडियो क्लिप शेयर कर होली विश की थी.
करिश्मा कपूर ने इंस्टा स्टोरी पर होली की फोटोज और वीडियो शेयर किया है. रंग बरसे गाने पर वे बालकनी में जमकर डांस करती नजर आईं. इसके अलावा होली की तस्वीरें भी उन्होंने शेयर की है.
संजय दत्त की होली भी घर की चारदीवारी में सीमित रही. उन्होंने पत्नी मान्यता और दोनों बच्चों के साथ होली का त्योहार मनाया और इसकी फोटो शेयर कर सभी को शुभकामनाएं दी.
सोहा, कुणाल खेमू और इनाया तीनों करीना-सैफ के घर होली के लिए पहुंचें जहां तीनों की होली शानदार रही. सोहा ने होली सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की है. तैमूर और सोहा की ये होली पिक्चर्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
सात समंदर पार भी होली के रंगों की बौछार देखने को मिली. प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनस और सास-ससुर के साथ होली मनाई. वैसे, प्रियंका हर साल होली मनाती हैं चाहे वो दुनिया के किसी भी कोने में हो.
।