GMRC ने जारी किया भर्ती नोटिफिकेशन! सैलरी, योग्यता और पदों की पूरी डिटेल यहां जानें

Ansa Azhar

Published on:

Follow Us

गुजरात मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (GMRC) ने 2025 में शानदार नौकरी का मौका पेश किया है। GMRC ने कई पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें वह असिस्टेंट मैनेजर, डिप्टी जनरल मैनेजर और चीफ मैनेजर जैसे अहम पदों पर भर्ती करेगा। यह भर्ती कॉन्ट्रैक्ट और डेप्युटेशन दोनों आधारों पर होने वाली है।

जानिए कौन-से पद हैं आपके लिए

इस भर्ती के तहत कुल 09 पदों को भरा जाएगा जिनमें से कुछ प्रमुख पद इस प्रकार से हैं:

  • जॉइंट जनरल मैनेजर (ऑपरेशंस एंड मेंटेनेंस): 01 पद
  • डिप्टी जनरल मैनेजर (सिग्नलिंग): 01 पद
  • डिप्टी जनरल मैनेजर (रोलिंग स्टॉक): 01 पद
  • असिस्टेंट मैनेजर (रोलिंग स्टॉक): 01 पद
  • असिस्टेंट मैनेजर (ट्रैक्शन): 03 पद
  • असिस्टेंट मैनेजर (अंडरग्राउंड E&M): 01 पद
  • चीफ जनरल मैनेजर/जनरल मैनेजर (कॉर्पोरेट प्लानिंग): 01 पद

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 मई 2025 से शूरू हो चुके हैं और आवेदन की अन्तिम तिथि 10 जून 2025 रखी गई है।

GMRC Recruitment 2025

योग्यता की मांग: 

इस भर्ती के लिए उन्हीं उम्मीदवारों को चुना जाएगा जिनके पास संबंधित शाखा में बी.टेक या बी.ई. की डिग्री होगी। केवल उन्हीं उम्मीदवारों इस भर्ती के योग्य समझा जाएगा जिन्होंने अपनी डिग्री किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वद्यालय से हासिल की हो। अगर उम्र की बात की जाए तो पदों के हिसाब से अलग अलग उम्र सीमा तय की गई है। पदों के अनुसार उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 32 से 58 वर्ष होनी चाहिए।

कितना मिलेगा वेतन?

GMRC की इस भर्ती की सबसे बड़ी खासियत इसकी आकर्षक सैलेरी है, जो IDA पेटर्न के हिसाब से तय की गई है। जिसमें जॉइंट जनरल मैनेजर के ₹90,000 से ₹2,40,000 तक की सैलेरी तय की गई है। इसके अलावा डिप्टी जनरल मैनेजर के लिए ₹70,000 से ₹2,00,000 तक और असिस्टेंट मैनेजर के लिए ₹50,000 से ₹1,60,000 तक सैलेरी तय की गई है। जबकि चीफ जनरल मैनेजर/जनरल मैनेजर के लिए ₹1,20,000 से ₹2,80,000 तक सैलेरी रखी गई है।

ऐसे करें आवेदन – आसान स्टेप्स में

अगर आप इस भर्ती की तय की गई शर्तें पूरी करते हैं, तो आप इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर के आवेदन कर सकते हैं:

1. उम्मीदवारों को सबसे पहले gujaratmetrorail.com पर जाना होगा।

2. उसके बाद “Careers” सेक्शन में जाकर संबंधित भर्ती का लिंक खोलें।

3. अब वहां पर दिए गए ऑनलाइन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें।

4. जरूरी दस्तावेज़ अपलोड करें और आवेदन सबमिट करें।

GMRC Recruitment 2025

अगर आप इंजीनियरिंग के क्षेत्र से हैं, तो GMRC की यह भर्ती आपके कैरियर की शुरुआत या नई दिशा हो सकती है। इसमें सैलरी आपकी योग्यता और अनुभव के हिसाब से तय की जाएगी। ध्यान देनी वाली बात यह है कि सभी उम्मीदवार 10 जून 2025 से आवेदन पूरा कर लें क्यूंकि इसके बाद आपके आवेदन को स्वीकार नही किया जाएगा। 

इन्हें भी पढ़ें: