Collagen Mask At Home: इस तरह से घर पर मास्क बनाएँ और चमकदार त्वचा पाएँ

Shivangi

Published on:

Follow Us

Collagen Mask At Home: अपने घर पर आसानी से कोलेजन मास्क बनाकर तैयार कर सकते है और इसका इस्तेमाल करने से त्वचा में चमक, ग्लो, निखार आ जाता हैं, कोलेजन मास्क के द्वारा हम अपनी त्वचा को नमी प्रदान करते हैं जिससे हमारी त्वचा अधिक कोमल और चमकदार हो जाती है इसमें पाएँ जाने वाले ऐलोवेरा जेल के कारण हमारी में होने वाले सूजन कम होते हैं और त्वचा को आराम मिलती है।

ये मास्क एक्सफोलीएशन भी काफ़ी मददगार होते हैं जिसे मृत त्वचा हट जाती है और त्वचा की चमक बरकरार रहती है, इस मॉस्को को घर पर तैयार करने के लिए हम उन चीज़ों के इस्तेमाल करते हैं जिसमें विटामिन, एंटी ऑक्सीडेंट तत्व आदि पाएँ जाते हैं जो कि हमारे त्वचा से सम्बंधी परेशानियों को दूर करते हैं।

Collagen Mask
Collagen Mask

How to Make Collagen Mask At Home

  • सबसे पहले एक पके हुए केले को मैश करें।
  • अब इसमें दही और एलोवेरा जेल में डाल कर अच्छे से पेस्ट बना लें।
  • तो अब आपका कोलेजन मास्क बन कर तैयार हैं आइए जानते हैं इसको कैसे इस्तेमाल करना है।

How to Use Collagen Mask At Home

ऊपर बताए गए तरीक़े से आप घर पर कोलेजन मास्क बनाकर तैयार कर सकते हैं और इसके बेहतर रिज़ल्ट देख सकते हैं इसका इस्तेमाल करने से पहले अपनी त्वचा को अच्छे से धोकर साफ़ करें अब इस मॉस्को को पूरी त्वचा पर लगाएं और 15 मिनट तक सूखने दें इसके बाद ही अपनी त्वचा को धो लें, आप इस प्रक्रिया को हफ़्ते में 2-3 बार करें और आपको एक महीने के अंदर ही अपनी त्वचा में सुधार देखने को मिलेगा हालाँकि इसके इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट ज़रूर करें जिससे कि यदि कोई साइडइफेक्ट होगा तो इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

Collagen Mask At Home
Collagen Mask At Home

Also Read:-