बिग बॉस के इस सीजन के खत्म होने के बाद से ही जैस्मिन भसीन बहुत चर्चे में हैं। लोगों की नजर उनके और अली के रिश्ते पर तो रहती ही है, साथ ही उनके फैशन सेंस को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं। अपनी मोहक अदाओं से उन्होंने कई दिलों पर राज किया है लेकिन हाल ही में जैस्मिन का समर लुक यह बता रहा है कि उन्हें डेनिम से विशेष प्रेम है और अपने लेटेस्ट फोटो में उनका डेनिम प्रेम जगजाहिर हो चुका है।
ऐसा है जैस्मिन का समर लुक
जैस्मिन ने डेनिम शर्ट के साथ डेनिम शॉर्ट्स पहने हैं। शर्ट की स्लीव्स को उन्होंने थ्री- फोर्थ फोल्ड किया हुआ है। नीचे से भी शर्ट क्रॉप टॉप की तरह रोल करके एक ढीली सी गिठान बांध रखी है।
ऐसा है ड्रेस का कलर कॉम्बिनेशन
डेनिम में रंगों के विकल्प वैसे भी बहुत कम हैं, फिर भी लाइट और डार्क का कॉम्बिनेशन जैस्मिन के आउटफिट्स में बखूबी जमा हुआ है। जहां उनके शॉर्टस का रंग जीन्स ब्लू है, वहीं शर्ट आइस ब्लू रंग की है। शार्टस में नीचे से रग्ड पैटर्न है।
गर्मियों के अनुकूल है मेकअप
जैस्मिन का मेकअप बहुत ही अच्छा है। लड़कियां इससे प्रेरणा लेकर गर्मियों में अपना मेकअप करती हैं तो वाकई बहुत अच्छा लगेगा। लाइट लिपकलर जैस्मिन पर बहुत अच्छा लग रहा है। यह मेकअप हीनल गोहली द्वारा किया गया है।
दो तस्वीरें की है पोस्ट
जैस्मीन ने लाइककीन के कपड़े पहने हैं। उनके इस लुक को स्टाइल नओमी चौधरी ने किया है एवं सेलिब्रिटी फोटोग्राफर ऋषभ कुमार ने यह खूबसूरत तस्वीरें निकाली हैं। फिलहाल इस लुक में दो तस्वीरें जैस्मीन ने पोस्ट की है। स्टूल के साथ ही अलग- अगल पोज ट्राय किए हैं। एक्सप्रेशंस में भी ज्यादा अंतर नहीं है।
।