होली के मौके पर चेहरे पर दमक लानी है तो सरसों के बीज से बना उबटन चेहरे पर लगाइए। ये त्वचा पर कांति लाने के साथ ही बहुत सी स्किन की समस्याओं से भी निजात दिलाता है। वैसे तो सरसों के बीज का इस्तेमाल तड़का लगाने के काम में आता है। जिसका स्वाद लोगों को पसंद होता है। वहीं ये बीज सुंदरता बढ़ाने के लिए भी इस्तेमाल में लाया जा सकता है।
इसमें मौजूद विटामिन और एंटी-बैक्टीरियल एजेंट हमारी त्वचा को हाइड्रेटेड रखते हैं। यह स्किन को नुकसान पहुंचाने वाली यूवी किरणों और फ्री रैडिकल्स से हमारा बचाव करते हैं। इसे चेहरे पर लगाने से स्किन चमकदार और हेल्दी बनती है। यहां जानें सरसों के दानों को फेस पैक और स्क्रब के रूप में कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं।
सरसों के दाने, दही, शहद, नीबू का रस और कॉर्नफ्लोर को लेकर एक साथ पीस लें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 20-25 मिनट के लिए सूखने को छोड़ दें। फिर हल्के हाथों से मसाज कर इसे छुड़ाएं। अगर ये पैक ज्यादा सूख गया है तो हल्का सा तेल हाथों में लेकर लगाएं। इससे पैक मुलायम हो जाएगा और स्क्रब की तरह त्वचा से गंदगी छुड़ाने में भी मदद करेगा।
वैसे आप चाहे तो केवल सरसों के दानों को भूनकर देसी उबटन तैयार कर सकते हैं। इसे हाथों-पैरों पर लगाने से ये बेहतरीन स्क्रब का काम करता है। साथ ही ये सरसो का ऑयल इफेक्ट त्वचा को अंदर तक मॉइश्चराइज करने में मदद करेगा।
।