घर बैठे बनाएं Rice and Curd Face Pack और दूर करें 5 बड़ी स्किन प्रॉब्लम्स

Published on:

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On
Follow Us

Rice and Curd Face Pack: जब स्किन पर बहुत सारी समस्याएं बढ़ जाती हैं जैसे अतिरिक्त तेल जमा हो जाता है, पिंपल्स आ जाते हैं, ब्रेकआउट और खुजली जैसी समस्याएं बढ़ने लगती हैं। ऐसे में बहुत से लोग केमिकल से युक्त प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं, जो उनके फेस पर साइड इफेक्ट भी देते हैं। लेकिन अगर आप इस समय नेचुरल Face Pack का इस्तेमाल करें जो दही और चावल से बना हो और आपकी त्वचा को डीप क्लीन करे, टैनिंग हटाए और साथ ही इन समस्याओं से छुटकारा दिलाए तो यह ज्यादा फायदेमंद होगा।

Rice and Curd Face Pack के फायदे

Rice and Curd Face Pack हमारी स्किन के लिए नेचुरल और केमिकल-फ्री इंग्रेडिएंट्स से तैयार फेस मास्क है। चावल और दही दोनों मिलकर एक नेचुरल स्क्रब की तरह काम करते हैं। यह आपकी डेड स्किन सेल्स को हटाता है और त्वचा को मुलायम बनाता है। दही में लैक्टिक एसिड पाया जाता है, जो त्वचा को हाइड्रेट करने का काम करता है।

इसी के साथ ही ये आपके चेहरे पर होने वाले दाग-धब्बों को भी हल्का करता है। जब इन दोनों को मिलाकर एक फेस पैक तैयार किया जाता है, तो यह आपकी स्किन को गहराई से साफ करता है, पोर्स को टाइट करता है और स्किन का टेक्सचर बेहतर बनाता है।

Rice and Curd Face Pack

टैनिंग और पिगमेंटेशन को करता है कम

धूप की वजह से हमारी स्किन टैन हो सकती है और हमारी रंगत खराब हो सकती है। इसीलिए चावल का पाउडर त्वचा को नेचुरली ब्राइट करता है और दही में मिलने वाला लैक्टिक एसिड डार्क स्पॉट्स को हल्का करता है। आप इस Rice and Curd Face Pack को हफ्ते में एक से दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपका चेहरा ग्लो करने लगेगा और रंगत साफ हो जाएगी। आईए जानते हैं इसे किस तरह से तैयार किया जाता है और इसे कैसे लगाना चाहिए।

चावल और दही फेस पैक कैसे बनाएं

2 चम्मच चावल

2 चम्मच ताजा दही

बनाने की विधि

1. सबसे पहले चावल को अच्छी तरह धोकर उन्हें धूप में या पंखे के नीचे सुखा लें।

2. जब चावल सुख जाएं तो चावल को मिक्सी में पीसकर बारीक पाउडर बना लें।

3. इसके बाद एक बाउल में 2 बड़े चम्मच चावल का पाउडर लें।

4. अब इसमें 2 बड़े चम्मच ताजा फेंटा हुआ दही डालें।

5. इन दोनों को मिलाकर एक स्मूद और गाढ़ा पेस्ट तैयार करें।

6. अगर पेस्ट ज्यादा गाढ़ा हो जाए, तो थोड़ा पानी या दही और मिला कर उसे ठीक कर लें।

फेस पैक लगाने का सही तरीका

1. सबसे पहले अपने चेहरे को माइल्ड फेस वॉश से अच्छी तरह साफ कर लें।

2. इसके बाद तैयार पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर सही तरीके से लगाएं।

3. अब इस Face Pack को 15-20 मिनट तक सूखने दें।

4. उसके बाद हल्के गुनगुने पानी से चेहरे को गीला करें और सर्कुलर मोशन में हल्के हाथों से पैक को रगड़ते हुए हटाएं।

5. चेहरा ठंडे पानी से धोकर साफ तौलिए से सुखा लें।

6. और सबसे आखिर में मॉइश्चराइजर लगाएं ताकि स्किन को नमी मिले।

Rice and Curd Face Pack

कब और कितनी बार करें इस्तेमाल

Rice and Curd Face Pack का इस्तेमाल आपको हफ्ते में 1-2 बार जरूर करना चाहिए। इससे आपको अच्छे रिजल्ट मिलेंगे। अगर आप इसे लगातार इस्तेमाल करते हैं, तो आपकी स्किन साफ, ग्लोइंग और हेल्दी बनी रहती है। यह केमिकल-फ्री होने की वजह से किसी भी स्किन टाइप पर Safe रहता है, लेकिन पैच टेस्ट करना भी जरूरी है।

इन्हें भी पढ़ें:

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On
  
Mobile Bottom Navigation
   Home    Shorts    Gallery    Videos    Stories    For You