Tan Removal Pack: कभी-कभी धूप की करने की वजह से हमारी स्किन टैन हो जाती है, जिसकी वजह से रंगत फीकी पड़ जाती है। अगर स्किन की सही से देखभाल न की जाए तो यह समस्या ज्यादा बढ़ भी सकती है। इसीलिए अगर आप चेहरे की टैनिंग से परेशान है तो इस आर्टिकल में हमें एक ऐसे Face Pack के बारे में बात करेंगे जो पूरी तरह से सुरक्षित होगा और घरेलू होगा। जिसे आप घर पर ही पाए जाने वाली कुछ चीजों से आसानी से तैयार कर सकेंगे। आइए फिर वो नुस्खा देखते हैं।
यह पैक क्यों काम करता है?
इस Face Pack को गुलाब जल और पुदीने से तैयार किया जाता है। गुलाब जल में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट्स स्किन में मौजूद डार्क स्पॉट्स और टैनिंग को कम करने का काम करते हैं। गुलाब जल की तासीर ठंडी होती है, जिससे सनबर्न, जलन और तपिश से स्किन को राहत मिलती है, जबकि पुदीने में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं।
यह Tan Removal Pack त्वचा की जलन, खुजली और एक्ने जैसी परेशानियों को खत्म करते हैं। इसके अलावा पुदीना त्वचा की रंगत को निखारने में भी मदद करता है, क्योंकि इसमें ऐसे तत्व भी होते हैं, जो डार्क स्पॉट और मुहांसों को कम करने में मदद करते हैं।
Face Pack बनाने का तरीका
सामग्री:
1 चम्मच गुलाब जल
8-10 ताजी पुदीने की पत्तियाँ
1 चम्मच मलाई या ½ चम्मच शहद
बनाने का तरीका:
1. सबसे पहले एक छोटा कटोरा लें और उसमें गुलाब जल डालें।
2. उसके बाद पुदीने की पत्तियों को अच्छी तरह धोकर सुखा लें और बारीक काट लें।
3. अब काटी हुई पुदीना पत्तियों को गुलाब जल में मिला लें। चाहें तो इसमें मलाई या शहद भी मिला सकते हैं।
4. जब ये यह पेस्ट बन जाए तब चेहरे और गर्दन पर समान रूप से लगाएं।
5. कम से कम 15-20 मिनट तक इसे चेहरे पर लगा रहने दें, फिर ठंडे पानी से चेहरे को धो लें।
इसे इस्तेमाल करने के कुछ सुझाव
इस Face Pack को लगाने से पहले चेहरे को हल्के क्लींजर से धो लें ताकि चेहरे पर लगी गंदगी साफ हो जाए। ध्यान रहे की पेस्ट को न तो ज्यादा पतला रखे ना ज्यादा गाढ़ा। Face Pack हल्के हाथों से लगाएं और 15 से 20 मिनट के अंदर ही इसे हटा ले। चेहरा धोने के बाद एक हल्के मॉइश्चराइजर को लगाना अच्छा माना जाता है।
इससे स्किन की नमी बनी रहती है। इसको आप हफ्ते में एक या दो बार लगा सकते हैं लेकिन अगर आपकी स्किन ज्यादा सेंसिटिव है तो लगाने से पहले पैच टेस्ट करना ना भूले। धूप में निकलने से पहले हमेशा ब्रॉड-स्पेक्ट्रम सनस्क्रीन लगाएं ताकि टैनिंग को रोका जा सके।
चेहरे की टैनिंग हर किसी के लिए परेशानी बन सकती है, लेकिन इस Tan Removal Pack और अच्छी देखभाल से इसे कम किया जा सकता है। यह गुलाब जल और पुदीने की पत्तियों से बने फेस पैक एक आसान, कम खर्च का प्राकृतिक तरीका है, जिसे आप आज-ही आज़मा सकते हैं।
इन्हें भी पढ़ें:
- Galaxy S23 Ultra 5G: ₹40,000 तक का डिस्काउंट, अब फ्लैगशिप फोन खरीदने का सही वक्त
- DIY Face Oil: केमिकल नहीं, अपनाएँ घर का बना फेस ऑयल और पाएँ नेचुरल ग्लो
- Moong Dal Ka Halwa: घर पर बनाएं सर्दियों की सबसे स्वादिष्ट मिठाई सिर्फ़ 20 मिनट में