लोग घूमने के लिए ऐसी जगहों की तलाश में होते हैं, जहां वो अपने मन की कर पाएं, जहां उन्हें घूमने के लिए अच्छी जगह मिले, जहां वो अपने दोस्तों संग मस्ती कर पाएं, जिस ट्रिप पर उनका पूरा पैसा वसूल हो जाए आदि। अपने व्यस्त शेड्यूल से लोग थोड़ा समय निकालकर घूमने जरूर जाते हैं, ताकि वो किसी एकांत, खूबसूरत और साफ जगह पर अपना समय बिता पाएं। ऐसे में अगर आप भी ऐसी किसी जगह की तलाश में हैं, तो आपको बता दें कि भारत में कई ऐसे बीच हैं। जहां आप घूमने के लिए जा सकते हैं। ये बीच काफी साफ हैं, और हर साल यहां काफी सैलानी भी पहुंचते हैं। तो चलिए जानते हैं इनके बारे में।
अगोंडा बीच
दक्षिण गोवा का एक छोटा सा गांव है अगोंडा। ये अगोंडा बीच भारत के साफ बीच में से एक है। यहां आप शांति के पल बिता सकते हैं और साथ ही यहां आप स्विमिंग का लुफ्त भी उठा सकते हैं। इस बीच पर कई शाकाहारी भोजनालय और बुटीक रिजॉर्ट्स भी हैं। जहां पर आप एंजॉय कर सकते हैं। हर साल काफी संख्या में पर्यटक यहां पहुंचकर अपनी छुट्टियां बिताते हैं।
राधानगर बीच
दुनिया में कई ऐसे बीच हैं जो काफी प्रसिद्ध हैं, इन्हीं में से एक बीच है राधानगर बीच जो अंडमान द्वीप में स्थित है। यहां एक तरफ आपको जंगल का खूबसूरत नजारा दिख जाएगा, तो वहीं दूसरी तरफ सफेद रेत पर एक तरफ बीच का साफ नीला पानी देखने को मिल जाएगा। इस बीच की लहरें ज्यादा ऊपर नहीं उठती है, इसलिए लोग इसमें तैराकी भी कर लेते हैं। हर साल यहां काफी संख्या में सैलानी पहुंचते हैं और अपने साथ अच्छी यादें लेकर लौटते हैं।
अलेप्पी बीच पदुबिद्री बीच
केरल में स्थित अलेप्पी बीच काफी पुरानी बीच है। यहां से सूर्यास्त देखने का अपना अलग मजा है और उस वक्त यहां की सुंदरता काफी बढ़ जाती है। इसके अलावा आप पदुबिद्री बीच भी जा सकते हैं, जो कि कर्नाटक के उडुपी से 24 किलोमीटर दूर स्थित एक छोटा शहर है। यहां आप शांति के पल बिता सकते है, मस्ती कर सकते हैं और अपनी छुट्टियों को यादगार बना सकते हैं। ये काफी साफ-सुथरा बीच है।
।