JKSSB Constable Vacancy 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, ऐसे करें अप्लाई

Published on:

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On
Follow Us

JKSSB Constable Vacancy 2026: जम्मू और कश्मीर में सरकारी नौकरी की तलाश करने वालों के JKSSB ने 2026 में 669 Constable पदों पर भर्ती करने का ऐलान किया है। ये भर्ती 10वी पास उम्मीदवारों के लिए नौकरी का अच्छा मौका है। इस भर्ती के लिए आवेदन पूरी तरह ऑनलाइन होगा। आप इस भर्ती के लिए 1 फरवरी 2026 से 2 मार्च 2026 तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आप आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट jkssb.nic.in पर जा कर आवेदन कर सकते हैं।

JKSSB Constable Vacancy 2026

इस भर्ती के जरिए कुल 669 पद भरे जाएंगे। इन पदों को आयोग ने अलग अलग कैटेगरी में बांटा है। जिसमें से कुछ अहम पद इस तरह से हैं:

  • Constable (Armed/IRP) – 421 पद
  • Constable (SDRF) – 66 पद
  • Constable (Telecommunication) – 174 पद
  • Constable (Photographer) – 8 पद

JKSSB Constable Vacancy 2026

JKSSB ने इस भर्ती में Open Merit, SC, ST, OBC, RBA, EWS, ALC/IB सहित सभी वर्गों के लिए पद आरक्षित किए हैं। Constable (Armed/IRP) में सबसे अधिक पद रखे गए हैं, जबकि Constable (Photographer) के लिए सीमित पद उपलब्ध हैं। इसके अलावा भर्ती में Horizontal Reservation भी लागू होगा, जिसमें नीचे दिए गए लोगों को आरक्षण दिया जाएगा।

  • 15% महिलाएं,
  • 15% SPOs,
  • और 4% Volunteer Home Guards (VHGs)

JKSSB Constable Vacancy 2026 के लिए जरूरी योग्यता

इस भर्ती के लिए आवेदन सिर्फ वही उम्मीदवार कर सकते हैं जो नीचे दी गई ज़रूरी योग्यताओं को पूरा करते हैं। सबसे पहले उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना ज़रूरी होता है। इसके अलावा उम्मीदवार के पास जम्मू और कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश का वैध डोमिसाइल सर्टिफिकेट होना चाहिए। उम्मीदवार भारत नागरिक ही हो।

उम्र सीमा की बात करें तो ये अलग अलग केटेगरी के हिसाब से 18 से 40 साल के बीच होगी। आवेदन करने से पहले आपको एक बार ऑफिशियल वेबसाइट से उम्र सीमा की सही जानकारी ले लेनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवार फिजिकल टेस्ट के योग्य हो ताकि वो फिजिकल टेस्ट को पूरा कर सकें इसके लिए कुछ मानक है:

Physical Standards:

पुरुष उम्मीदवारों के लिए:

लंबाई: न्यूनतम 5 फीट 6 इंच

छाती (बिना फुलाए): 32 इंच

छाती (फुलाने पर): 33½ इंच

महिला उम्मीदवारों के लिए:

लंबाई: न्यूनतम 5 फीट 2 इंच

लंबाई में छूट:

Gorkha Community और Bot Tribe के उम्मीदवारों को 2 इंच की छूट दी जाएगी। इसके अलावा PwBD (Persons with Benchmark Disabilities) उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्र नहीं हैं।

सैलरी और पे स्केल

JKSSB Constable Recruitment 2026 की भर्ती के तहत चुने गए उम्मीदवारों को हर महीने Pay Matrix Level-2 के तहत सैलरी दी जाएगी। ये सैलरी ₹19,900 से ₹63,200 प्रति माह के बीच होगी। यह सैलरी Constable (Armed/IRP) और Constable (SDRF) दोनों पदों पर लागू होगी। नियुक्ति J&K Police के Home Department में की जाएगी और नियुक्ति प्राधिकारी Director General of Police होंगे।

JKSSB Constable Vacancy 2026

Constable Recruitment के लिए आवेदन फीस

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार अपनी कैटेगरी के हिसाब से आवेदन फीस जमा करेंगे ये फीस General/OM/OBC/RBA/ALC/IB के लिए ₹700 रुपए तय की गई है जबकि SC/ST/EWS के लिए ₹600 तय की गई है। इसके अलावा इस फीस को आप ऑनलाइन ही जमा कर सकते हैं। जैसे डेबिट कार्ड से, क्रेडिट कार्ड से या नेट बैंकिंग के जरिए। लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि एक बार फीस जमा करने के बाद आपको किसी सूरत पैसे वापस नहीं मिलेंगे।

सिलेक्शन प्रोसेस 

इस भर्ती को 5 चरणों में पूरा किया जाएगा जिसमें सबसे पहल Written Examination इसके बाद Physical Standard Test (PST) फ़िर Physical Endurance Test (PET) और Medical Examination इसमें सबसे आखिर में Document Verification शामिल है, जो इंसान इन सभी चरणों को पास करेगा उसी को इस भर्ती के लिए चुन जाएगा। आप को हमारी तरफ से सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।

इन्हें भी पढ़ें:

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On
  
Mobile Bottom Navigation
   Home    Shorts    Gallery    Videos    Stories    For You