टेक्नोलॉजी डेस्क। दोस्तों आपने ट्रेन में यात्रा करते समय या फिर स्टेशन पर खड़े होते समय अक्सर देखा होगी ट्रेन के पिछले डब्बे पर पीले कलर में एक्स लिखा होता है, हालांकि इसे आम बात मानकर लोग इग्नोर कर देते हैं। दोस्तों हम आपको बता दें कि ट्रेन के पीछे पीले कलर में एक्स लिखने के पीछे रेलवे विभाग की एक खास वजह होती है।
दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि भारत में रेल गाड़ी के सबसे पीछे वाले डिब्बे पर काले बैकग्राउंड पर पीले रंग में एक बड़ा एक्स इसलिए बना जाता है, ताकि स्टेशन मास्टर यह देख सके कि रेलगाड़ी पूरी की पूरी आ चुकी है। दोस्तों अगर भूल वंश या कोई तकनीकी खराबी के कारण ट्रेन का पीछे का कोई डब्बा अलग हो जाता है, तो फिर स्टेशन मास्टर को एक्स दिखाई नहीं देगा और वह समझ जाएगा कि ट्रेन आधी ही आई है।
दोस्तों ट्रेन के पीछे के डब्बे पर पीला कलर का एक्स देखने के बाद ही स्टेशन मास्टर दूसरी ट्रेन को आने का संकेत देता है, ताकि आगे जाकर कोई भी दुर्घटना ना हो सके।
जानिए क्यों ट्रेन के पीछे पीले रंग में लिखा जाता है X, जानकर रह जाएंगे हैरान
Advertisement
Advertisement
Advertisement