Motorola Edge 70 5G के लीक हुए रेंडर्स और फीचर्स, क्या यह बनेगा बजट का बेस्ट ऑप्शन?

Published on:

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On
Follow Us

Motorola अपने Edge सीरीज का नया एडिशन Motorola Edge 70 5G जल्द ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने वाली है। वैसे इसके लॉन्च की कोई ऑफिशियल डेट 6सामने नहीं आई है। लेकिन मीडिया का अंदाजा है कि इसे जल्द ही मार्केट में पेश किया जाएगा। इसकी कुछ लीक हुए डेटा से फोन के फीचर्स और कीमत का अंदाजा लगाया जा रहा है। आइए इसके फीचर्स और वेरिएंट के बारे में देखते हैं क्या खबरे सामने आई हैं।

Motorola Edge 70 5G के स्पेसिफिकेशन्स

लीक रिपोर्ट्स के हिसाब से Motorola Edge 70 5G में फ्लैट डिस्प्ले होगा और रियर कैमरा ऐरे हल्का उठा हुआ नजर आएगा। इसमें तीन कैमरा सेंसर शामिल होंगे और सेल्फी कैमरे के लिए होल पंच कटआउट दिया जाएगा। फोन में Moto AI बटन और कैमरा सेंसर रिंग्स के कलर एक्सेंट्स भी देखने को मिलेंगे। लीक में बताया गया है कि स्मार्टफोन Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट पर चलेगा।

Motorola Edge 70 5G

कीमत का अंदाजा 

रिपोर्ट्स के हिसाब से Motorola Edge 70 5G की कीमत लगभग EUR 690 यानी भारत में करीब 70,000 रुपये हो सकती है। ये फोन पैनटोन ब्रॉन्ज़ ग्रीन, पैनटोन गैजेट ग्रे और पैनटोन लिली पैड जैसे कलर्स में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि लॉन्च के समय और भी कलर व वेरिएंट्स इसके साथ पेश किए जा सकते हैं। ध्यान रहे यह जानकारी अभी अफिशियल नहीं है।

कैमरा और AI फीचर्स

लीक खबर के मुताबिक Motorola Edge 70 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। इसमें कैमरा सेंसर रिंग्स के कलर एक्सेंट्स होंगे जो डिवाइस को प्रीमियम लुक देंगे। इसमें AI कैपेबिलिटीज के साथ फोटो और वीडियो क्वालिटी बेहतर हो सकती है। सेल्फी कैमरा होल-पंच डिस्प्ले में मौजूद होगा। Moto AI बटन यूजर्स को स्मार्ट असिस्टेंस और फीचर्स एक्सेस करने में मदद करेगा।

Motorola Edge 70 5G

Motorola Edge 70 5G की लॉन्च टाइमलाइन

Motorola Edge 70 को Moto X70 Air का ग्लोबल वेरिएंट माना जा रहा है। Moto X70 Air इस महीने के आखिर में चीन में लॉन्च होगा। इसके बाद Motorola Edge 70 5G ग्लोबल मार्केट में दस्तक दे सकता है। फिलहाल कंपनी ने कोई अफिशियल तारीख नहीं बताई है, लेकिन लीक रिपोर्ट्स और रेंडर्स से फोन के जल्द लॉन्च होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Motorola Edge 70 5G अपने बड़े डिस्प्ले, 12GB RAM, 512GB स्टोरेज और AI फीचर्स के साथ हाई-एंड स्मार्टफोन का बेहतरीन ऑप्शन साबित होगा। इसका प्रीमियम डिज़ाइन और नए कैमरा अपग्रेड्स इसे स्मार्टफोन मार्केट में एक अच्छा ऑप्शन बनाएंगे।

इन्हें भी पढ़ें:

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On
  
Mobile Bottom Navigation
   Home    Shorts    Gallery    Videos    Stories    For You