OnePlus 15T की लॉन्च डिटेल लीक, आएगा शानदार फीचर्स और तगड़े कैमरे के साथ

Published on:

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On
Follow Us

अगर आप एक कॉम्पैक्ट फोन की तलाश हैं, तो OnePlus 15T एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। पिछले कुछ हफ्तों। से फोन काफी चर्चा है। बताया जा रह है कि कंपनी इसे OnePlus 15s के नाम से भारत में लॉन्च कर सकती है। पहले इसे चीन में पेश किया जाएगा हो सकता है ये फोन 2026 के बीच में चीन में लॉन्च हो जिसके बाद 2026 के आखिर तक इसे भारत में लाया जाए। आइए इसकी जो खूबियों खबरों में सामने आई हैं उन्हें देखते हैं।

छोटा साइज लेकिन अच्छा एक्सपीरियंस 

OnePlus 15T में खबरों के मुताबिक 6.31-इंच का फ्लैट OLED पैनल होगा, जिसमें 1.5K रेज़ॉल्यूशन और सभी तरफ पतले व सम बेज़ल्स दिए जा सकते हैं। इसके अलावा स्क्रीन के नीचे अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा, जिससे सुरक्षित अनलॉकिंग व हाई-एंड लुक मिलेगा। डिजाइन के मामले में, यह कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप होगा। यानि इसे इस्तेमाल करना और पकड़ना दोनों ही आसान होगा।

OnePlus 15T Upcoming

फ्लैगशिप चिपसेट का वादा

OnePlus 15T में Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट इस्तेमाल हो सकता है। इसमें वही फ्लैगशिप-लेवल हार्डवेयर मिलेगा जो OnePlus 15 में देखने को मिल रहा है। यह चिपसेट गेमिंग, मल्टीटास्किंग, एआई-फीचर्स को अच्छे से हैंडल करेगा, जिससे इसका परफॉर्मेंस अच्छा होगा। इसके अलावा रिपोर्ट में सामने आई खबरों के हिसा से इसमें 7,000 mAh की बैटरी या इससे बैटरी दी जा सकती है। साथ ही अच्छा चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा।

कैमरा सेट-अप 

जहाँ तक कैमरा की बात है, तो OnePlus 15T me आने वाले कैमरे की कोई खास खबर सामने नहीं आई हैं। हो सकता पिछली पीढ़ी में जो अल्ट्रा-वाइड कैमरा नहीं था, उसे इस मॉडल में शामिल किया जाए। इसके बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है। इस फोन में 50MP का मेन और 50MP का सेकेंडरी कैमरा मिल सकता है।

OnePlus 15T Upcoming

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16MP का कैमरा हो सकता है। यह फोन Android 16 पर बेस्ड OxygenOS 16 पर काम करेगा। इसमें 12GB रैम और 256GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकते हैं या इससे ज्यादा स्टोरेज के ऑप्शन भी देखे जा सकते हैं।

रिपोर्ट्स के हिसाब से, OnePlus 15T को 2026 में चीन में लॉन्च किया जा सकता है, और भारत में इसे OnePlus 15s नाम से पेश किया जा सकता है। लॉन्च से पहले अभी से चर्चा चल रही है, इसलिए अगर आप इसे खरीदने का सोच रहे हैं, तो समय-समय पर अपडेट्स पर नजर रखना फायदेमंद होगा। अभी इसकी कीमत को लेकर भी कोई खास खबरें सामने नहीं आई हैं।

इन्हें भी पढ़ें:

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On
  
Mobile Bottom Navigation
   Home    Shorts    Gallery    Videos    Stories    For You