Oppo A6s 5G को लेकर सामने आई बड़ी अपडेट, ग्लोबल मार्केट्स में जल्द होगी एंट्री

Published on:

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On
Follow Us

स्मार्ट फोन की दुनिया की एक मशहूर कंपनी Oppo जल्द ही अपना नया 5G स्मार्टफोन Oppo A6s पेश करने वाली है। इस फोन का Oppo की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रमोशनल बैनर भी लाइव हो चुका है। कम्पनी Oppo A6s को जल्द ही चुनिंदा ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च करेगी। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत में दी जाने वाली 7,000mAh की बड़ी बैटरी बताई जा रही है।

Oppo A6s ऑनलाइन स्टोर पर लिस्ट

Oppo A6s को कंपनी के ऑनलाइन स्टोर पर लिस्ट कर दिया गया है, जिससे इसके कुछ फीचर्स का खुलासा हुआ है। आइए देखते हैं इस फोन में कंपनी कौनसे फीचर्स देने वाली है। लिस्टिंग के हिसाब से तो इस फोन कंपनी 2 कलर्स में पेश करेगी जिसमें पहला Cappuccino Brown और दूसरा कलर Ice White है। इसके अलावा कंपनी Oppo A6s दो स्टोरेज ऑप्शन में देने वाली है। इससे यूजर्स अपनी जरूरत के हिसाब से वेरिएंट चुन सकते हैं।

Oppo A6s 5G

डिजाइन की बात करें तो Oppo A6s एक सिंपल और क्लीन लुक का फोन होगा। इस फोन पर आम वीडियो कॉल से लेकर सोशल मीडिया इस्तेमाल तक के सभी कम बहुत आसानी से और बिना किसी हैंग के कर सकते हैं। Oppo की A-सीरीज़ आमतौर मजबूत क्वालिटी और फीचर्स के लिए जानी जाती है।

Oppo A6s की डिस्प्ले डिटेल्स

Oppo A6s में 6.75-इंच की LCD डिस्प्ले दी जाएगी, ये डिस्प्ले काफी बड़ी होती है। साथ ही इस डिस्प्ले में HD+ रिज़ॉल्यूशन भी मिलेगा। रिफ्रेशरेट की बात करें तो ये 120Hz होगा, जिससे स्क्रीन काफी स्मूद चलेगी। ब्राइटनेस की बात करें तो इस फोन में कंपनी ने 1,125 निट्स तक ब्राइटनेस दी है। आप इस फोन को तेज दिन की रोशनी में भी आसानी से चला सकेंगे।

Snapdragon प्रोसेसर और Android 15 का सपोर्ट 

परफॉर्मेंस की बात करें तो Oppo A6s में Qualcomm Snapdragon 685 चिपसेट दिया जाएगा। Oppo का A6s Android 15 पर आधारित होगा और ColorOS 15 पर काम करेगा। ColorOS का इंटरफेस आसान और यूज़र-फ्रेंडली माना जाता है, जिससे फोन का इस्तेमाल और भी सहज हो जाता है।

Oppo A6s 5G

Oppo A6s के कैमरा फीचर्स

फोटोग्राफी के लिए भी इस फोन में खास फीचर्स दिए गए हैं। Oppo A6s में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। फोन के पीछे 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा, इसके अलावा फोन में 2-मेगापिक्सल का मोनोक्रोम कैमरा भी दिया जाएगा। इन सभी फीचर्स से डिटेल्स के साथ फोटो खींची जा सकेगी। सेल्फी और वीडियो कॉल के भी इस फोन में 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

7,000mAh की बड़ी बैटरी 

Oppo A6s की सबसे बड़ी खासियतों में से एक इसकी 7,000mAh की बड़ी बैटरी है। आमतौर पर फोंस में इतनी बड़ी बैटरी नहीं मिलती है। इस बैटरी के साथ ओप्पो 80W SuperVOOC वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी देगा। इतनी बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग का कॉम्बिनेशन Oppo A6s को बैटरी-लवर यूज़र्स के लिए एक मजबूत ऑप्शन बनाता है।

इन्हें भी पढ़ें:

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On
  
Mobile Bottom Navigation
   Home    Shorts    Gallery    Videos    Stories    For You