200MP कैमरा और बड़ी बैटरी वाला Vivo X300 Pro लॉन्च, कीमत ने सबको चौंकाया

Updated on:

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On
Follow Us

Vivo ने हाल ही में चीन में अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Vivo X300 Pro को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्ट फोन में आपको 200 मेगापिक्सल का कैमरा देखने के लिए मिलेगा। इसके अलावा भी इसमें नए और आधुनिक फीचर्स जोड़े गए हैं। आइए देखते हैं कंपनी ने इस फोन को किन फीचर्स के साथ और किस कीमत पर लॉन्च किया है।

200MP ZEISS APO टेलीफोटो कैमरा 

बेहतर फोटोग्राफी के लिए कंपनी ने Vivo X300 Pro में 200 मेगापिक्सल का HPB टेलीफोटो कैमरा दिया गया है, जिसे Samsung और MediaTek के सहारे विकसित किया है। इसके अलावा इसमें ZEISS T कोटिंग और CIPA 5.5 स्टेबलाइजेशन जैसी तकनीकें भी शामिल की गई हैं। इस कैमरे से अच्छी फोटो खींची जा सकती हैं। यह कैमरा 85mm फोकल लेंथ के साथ आता है, जो शानदार जूम और शार्पनेस प्रदान करता है।

Vivo X300 Pro launch

डिस्प्ले और प्रोसेसर

डिस्प्ले की बात करें तो Vivo X300 Pro में 6.78 इंच का 1.5K LTPO OLED डिस्प्ले देखने के लिए मिला है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट दिया गया है, जो LPDDR5x RAM और UFS 4.1 स्टोरेज के साथ आता है। यह स्मार्टफोन Android 16 पर आधारित OriginOS 6 पर रन करता है, जो स्मूथ और रिस्पॉन्सिव यूजर एक्सपीरियंस देता है।

लंबा बैकअप देने वाली बैटरी 

बैटरी की बात करें तो ये इस फोन की बड़ी खूबियों में से एक है। Vivo X300 Pro में 6,510mAh की बैटरी दी गई है, जो 90W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। साथ ही इसमें 40W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। इसमें इन-डिस्प्ले अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर भी शामिल हैं। इसके अलावा इस फोन को IP68/IP69 रेटिंग भी दी गई है, जो इसे पानी और धूल से सुरक्षा प्रदान करती है।

डिजाइन और कीमत

ये फोन पकड़े और चलाने में काफी हल्का है। डिजाइन की बात करें तो कंपनी ने इसे कई अलग अलग कलर्स में पेश किया है जिसमें वाइल्डर्नेस ब्राउन, सिंपल व्हाइट, फ्री ब्लू और प्योर ब्लैक शामिल हैं। इन कलर्स की वजह से ग्राहकों को ऑप्शन मिलता है कि वो अपनी पसंद के रंग का फोन खरीद सकते हैं। इसका डिजाइन काफी प्रीमियम और एर्गोनॉमिक है, जो यूजर्स को एक शानदार फील देता है।

Vivo X300 Pro launch

वेरिएंट और कीमत 

इस फोन को कई वेरिएंट में पेश किया है गया। इसका 12GB + 256GB वाला वेरिएंट ¥5,299 यानी लगभग ₹65,900 के करीब आता है जबकि 16GB + 512GB: ¥5,999 वाला वेरिएंट लगभग ₹74,600 के करीब की कीमत पर न जाएगा। इसका सबसे महंगा वेरिएंट 16GB + 1TB सैटेलाइट कम्युनिकेशन एडिशन है जो लगभग ₹1,03,200 के करीब कीमत पर मिलेगा। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि इस फोन को अभी सिर्फ चीन में लॉन्च किया गया है भारत में इसे 2026 के शुरू तक या इस साल के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है।

इन्हें भी पढ़ें:

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On
  
Mobile Bottom Navigation
   Home    Shorts    Gallery    Videos    Stories    For You