इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया किंग! Ather Rizta S ने मचाया धमाल 

Ather Rizta S में डैशबोर्ड पर 7.0 इंच का नॉन-टच डीपव्यू डिजिटल डिस्प्ले दिया है 

स्कूटर में सिक्योरिटी कवर और एक रैपराउंड एलईडी टेल लाइट भी दी गई है 

Ather Rizta S में बैटरी 2.9 kWh दिया गया है 

Ather Rizta S सिंगल चार्ज में 121 किमी तक की रेंज देता है  

इसकें 22 लीटर का फ्रंक और 34 लीटर का बूट स्पेस मिलता है 

Ather Rizta S की कीमत 1.10 लाख रुपये है 

Tata Harrier EV ने मचाया तहलका, कीमत और रेंज धमाकेदार!