125cc में सबकी बैंड बजाने आई Honda CB 125 Hornet, देखो पहला लुक!
Honda CB 125 Hornet में स्प्लिट सीट सेटअप और पूरी तरह से डिजिटल 4.2-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले देखने को मिलेगी
ये स्क्रीन Honda RoadSync ऐप को सपोर्ट करती है, जिससे स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और भी कंफर्टेबल हो जाती है
Honda CB 125 Hornet में सिंगल-चैनल ABS, फुल LED लाइटिंग और USB चार्जिंग पोर्ट दिया है
Honda CB 125 Hornet में 123.94cc, सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड, OBD2B इंजन दिया है
जो 7500 RPM पर 8.2 kW की पावर और 6000 RPM पर 11.2 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है
ये इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. ये बाइक 5.4 सेकंड में 0 से 60 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है
इसके फ्रंट में अपसाइड डाउन फोर्क (USD) सस्पेंशन की सुविधा मिलती है।