भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में Kia अपनी स्टाइलिश और ताकतवर SUV के लिए जानी जाती है। इस कंपनी की लोकप्रिय कारों में Kia Seltos कार शामिल है, जिसका बेस्ट वेरिएंट Kia Seltos HTE (O) उन ग्राहकों के लिए एक अच्छा ऑप्शन होता है, जो बजट में प्रीमियम कार खरीदना चाहते हैं। ₹3 लाख डाउन पेमेंट के साथ आप इसे अपने घर ले जा सकते हैं। आईए देखते हैं इसकी ऑन रोड कीमत और EMI के बारे में पूरी जानकारी।
ऑन रोड कीमत और ज़रूरी चार्जेज
Kia Seltos HTE (O) की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 11.19 लाख रुपये है। इस पर करीब 1.12 लाख रुपये आरटीओ चार्ज और लगभग 50 हजार रुपये इंश्योरेंस का खर्च जुड़ जाता है। इसके अलावा करीब 18,119 रुपये अन्य चार्जेज के तौर पर देने होते हैं। इन सभी को मिलाकर इसकी ऑन-रोड कीमत दिल्ली में लगभग 12.98 लाख रुपये हो जाती है। ध्यान देने वाली बात है कि यह कीमत अलग-अलग शहरों में RTO दर और इंश्योरेंस प्रीमियम के हिसाब से बदल सकती है।
तीन लाख डाउन पेमेंट पर कितना लोन बनेगा
अगर आप इस गाड़ी को 3 लाख डाउन पेमेंट के साथ खरीदते हैं, तो आपको करीब ₹9.98 लाख का लोन चुकाना होगा। यह लोन बैंक या फाइनेंस कंपनी के जरिए 5 साल में आपको चुकाना होगा। मौजूदा समय में कार लोन पर लेने से आपको औसतन 9% से लेकर 10% तक का ब्याज देना होता है। ये हिसाब बैंक के हिसाब से थोड़ा आगे पीछे हो सकता है।
EMI कितनी देना होगी
अगर आप 9.8% सालाना ब्याज दर और 60 महीने की अवधि के हिसाब से EMI की गणना करें, तो Kia Seltos HTE (O) के लिए आपको हर महीने करीब 27,900 रुपये की किस्त चुकानी होगी। ब्याज दर में बदलाव होने पर ये EMI घट भी सकती है और बढ़ भी सकती है। इसका मतलब है कि 3 लाख रुपए डाउन पेमेंट करने बाद भी आपको हर महीने 28 हजार के करीब पैसे चुकाने होंगे।
क्यों है ये आकर्षक डील
Kia Seltos का बेस वेरिएंट HTE (O) अपने सेगमेंट में अच्छी बिल्ड बिल्ड क्वालिटी के साथ आता है। बेस वेरिएंट होने की वजह इसमें आपको पावरफुल इंजन, अच्छा माइलेज और बेसिक सेफ्टी फीचर्स देखने के लिए मिलते हैं। जिन लोगों को SUV की रीडिंग कंफर्ट और ऊंची ड्राइविंग पोजीशन करना पसंद है उनके लिए यह कार एंट्री लेवल पर अच्छा विकल्प है।
साथ ही ₹3 लाख की डाउन पेमेंट कर के आप इसे आसान EMI प्लान पर खरीद सकते हैं जो मध्य वर्ग के लोगों के लिए बेहतर है। अगर आप 2025 में एक भरोसेमंद SUV की तलाश कर रहे थे और आपका बजट सीमित है, तो आप Kia Seltos HTE (O) वेरिएंट पर विचार कर सकते हैं। दिल्ली में इसकी ऑन रोड कीमत 12.9 लाख है। सही प्लानिंग और स्थिर इनकम के साथ आप इसे अपने घर लाकर खड़ा कर सकते हैं।
इन्हें भी पढ़ें:
- Tata Harrier Base Model पर धमाकेदार डील, सिर्फ ₹2 लाख देकर पाएं SUV और जानें पूरी फाइनेंस डिटेल
- Samsung Galaxy S25 Ultra खरीदने का सबसे सही मौका, Amazon सेल में मिल रहा बड़ा डिस्काउंट
- KTM 160 Duke की पहली झलक वायरल, जानें इस अपकमिंग बाइक के लॉन्च से जुड़ी अहम बातें