अगर आपके बाल भी डेंड्रफ की वजह से खराब हो चुके हैं। अब आप डैंड्रफ से परेशान है लेकिन केमिकल युक्त प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं करना चाहते तो यह घरेलू उपाय आपके लिए बहुत असरदार साबित होगा। इस आर्टिकल में हम आपको नीम और दही से Hair Mask तैयार करना सीखेंगे जो बालों को जड़ों से पोषण देगा और स्कैल्प की हेल्थ को सुधरेगा, जिससे बालों की खुजली, बालों का झड़ना और स्कैल्प पर फंगल इंफेक्शन, डैंड्रफ जैसी कई समस्याएं दूर हो जाएगी।
Neem Hair Mask कैसे बनाएं
इस Neem Hair Mask को बनाने के लिए सबसे पहले मुट्ठीभर नीम की पत्तियों को अच्छे से धोकर पीस लें। अब इस पेस्ट में 1 कप दही, 1 चम्मच नींबू का रस, 2 चम्मच एलोवेरा जेल और रोजमेरी ऑयल की 5-6 बूंदें मिलाकर एक स्मूद पेस्ट बना लें। इस के बाद इस पेस्ट को अपने बालों और स्कैल्प पर अच्छे से लगाएं और 30 से 40 मिनट तक के लिए लगा रहने दें। इसके बाद किसी माइल्ड शैंपू और गुनगुने पानी से बालों को धो लें। अच्छे रिजल्ट्स के लिए आप इस हेयर मास्क को सिर्फ हफ्ते में एक बार ही इस्तेमाल करें।
नीम और दही के हेयर मास्क के फायदे
नीम और दही से तैयार यह Hair Mask बालों के लिए बहुत फायदेमंद है। यह डेंड्रफ की समस्या को जड़ से खत्म करता है क्योंकि नीम में एंटी-फंगल और एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो स्कैल्प पर मौजूद फंगल इंफेक्शन को खत्म करते हैं। वहीं दही स्कैल्प को मॉइश्चराइज करती है और रूखेपन को दूर करती है। इससे डेंड्रफ के साथ साथ खुजली भी कम हो जाती है। इस मास्क को लगातार लगाने से बाल घने, हेल्दी और मजबूत बन जाते हैं।
बालों में नमी और पोषण बनाए रखे
इस Neem Hair Mask में इस्तेमाल होने वाला एलोवेरा जेल और रोज मेरी तेल स्कैल्प को हाइड्रेट रखते हैं और प्राकृतिक नमी को बनाए रखते हैं। इससे रुखे और बेजान बाल दोबारा से सॉफ्ट और शाइनी दिखने लगते हैं। नींबू का रस स्कैल्प की गंदगी साफ करता है और पीएच लेवल को बैलेंस करता है जिससे बाल कम गिरते हैं।
हेयर ग्रोथ बढ़ाने में मददगार
इस हेयर मास्क में मौजूद पोषक तत्व बालों की जड़ों को मजबूत बनाते हैं। इससे बालों का टूटना और झड़ना कम होता है और नए बाल आने में मदद मिलती है। लगातार इसे लगाने पर आपके बाल पहले से ज्यादा सॉफ्ट और चमकदार दिखेंगे।
अगर आप डैंड्रफ से परेशान हैं तो घर पर इस Neem Hair Mask को जरूर आजमाएं। यह नेचुरल और सस्ता उपाय है, जो बालों को जड़ों से पोषण देता है, डैंड्रफ हटाता है और स्कैल्प को हेल्दी बनाता है। बस इस बात का ध्यान रखें कि अगर आपको नीम, दही या किसी भी सामग्री से एलर्जी है तो इसका इस्तेमाल न करें। इसे अपनी रूटीन में शामिल करने से पहल एक बार पैच टेस्ट जरूर करें और अगर डैंड्रफ ज्यादा है, तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
इन्हें भी पढ़ें:
- Beauty Hack: स्किन को डीप क्लीन और निखारने के लिए इस्तेमाल करें मुल्तानी मिट्टी का स्क्रब
- Glowing Skin पाने का आसान और असरदार तरीका, घर पर तैयार इन Face Pack से पाएँ निखार
- Beauty Hack: स्किन को डीप क्लीन और निखारने के लिए इस्तेमाल करें मुल्तानी मिट्टी का स्क्रब