Oppo की नई रिपोर्ट के हिसाब से वो जल्द ही अपना नया स्मार्ट टैबलेट Oppo Pad 5 लॉन्च करने वाला है। ये टैबलेट कंपनी 16 अक्टूबर को लॉन्च करेगी। उस दिन ओप्पो अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Find X9 और Find X9 Pro को लॉन्च करेगी। कंपनी ने हाल ही में इस टैबलेट का टीजर वीडियो शेयर किया है। जिससे इसका डिजाइन और कुछ खास फीचर्स सामने आए हैं।
नए ColorOS 16 के साथ पेश
Oppo Pad 5 की सबसे बड़ी खूबी इसका नया ColorOS 16 होगा, जो Android 16 पर बेस्ड है। इस में यूजर्स को मल्टी-स्क्रीन सपोर्ट, ऐप्स के बीच तेजी से स्विचिंग और मल्टी-गेस्चर कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे। ये सभी फीचर्स खासकर उन लोगों के लिए फायदेमंद होंगे जो एक साथ कई काम करने होते हैं।
बड़ा और स्मूद डिस्प्ले
जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके हिसाब से इस टैबलेट में 12.1-इंच का बड़ा 3K+ डिस्प्ले दिया जाएगा। जिससे आप वीडियो, गेम और स्क्रॉलिंग जैसे कम बहुत स्मूथ और आसानी से कर सकेंगे। इसका इतना बड़ा और हाई-क्वालिटी डिस्प्ले पढ़ाई, मूवी और गेम खेलने के लिए बेस्ट ऑप्शन रहेगा।
इस के अलावा इस टैबलेट में MediaTek Dimensity 9400+ चिपसेट दिया जाएगा। इसमें 12GB तक RAM मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। इसका मतलब ये टैबलेट मल्टीटास्किंग कामों के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन बनता है।
कैमरा और दूसरे फीचर्स
अच्छे फोटो खींचने के लिए Oppo Pad 5 में 8MP का रियर कैमरा मिल सकता है। यह कैमरा अच्छे फोटो खींचने और डॉक्यूमेंट स्कैन करने के लिए काफी अच्छा होगा। इसके अलावा, टैबलेट में डॉल्बी सपोर्ट और बड़े स्टीरियो स्पीकर भी मिलने की उम्मीद है, जिससे वीडियो देखने और गेम खेलने का मजा और बढ़ जाएगा। इसके अलावा इस टैबलेट में 8GB, 12GB और 16GB RAM के ऑप्शन मिल सकते हैं। जबकि स्टोरेज के लिए इसमें 128GB, 256GB और 512GB के ऑप्शन दिए जाएंगे।
पावरफुल बैटरी और फास्ट चार्जिंग
Oppo Pad 5 की एक सबसे बड़ी खासियत इसकी 10,300mAh की बड़ी बैटरी है। इस बैटरी से इस टैबलेट को हैवी इस्तेमाल के बाद भी घंटों तक चलाया जा सकता है। इसी के साथ इस टैबलेट में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इस फास्ट चार्ज से इसे जल्द ही पूरा चार्ज भी किया जा सकेगा। इस टैबलेट का वजन 579 ग्राम होगा जिससे ये पकड़ने में हल्का और चलाने में आसान रहता है।
इसकी खूबियों को देखते हुए Oppo Pad 5 एक ऐसा टैबलेट होगा जिसमें आपको फास्ट चार्जिंग और नया ColorOS 16 मिलेगा जैसे कई आधुनिक फीचर्स मिलेंगे। अगर आप पढ़ाई, काम या एंटरटेनमेंट के लिए नया टैबलेट लेने की सोच रहे हैं, तो 16 अक्टूबर को होने वाला इसका लॉन्च आपके लिए खास रहेगा।
इन्हें भी पढ़ें:
- Jeep Compass: स्टाइल, पावर और एडवांस फीचर्स वाली दमदार SUV, जानिए माइलेज, कीमत
- Vivo X300 Pro: हाई-एंड कैमरा और दमदार परफॉर्मेंस के साथ मार्केट में मचाएगा धमाल
- BMW की G 310 RR Limited Edition ने लॉच के साथ ही बाइक मार्केट में मचाई हलचल