GPSC ने 2025 के लिए स्टेट टैक्स इंस्पेक्टर की भर्ती का ऐलान किया है। यह भर्ती सरकारी नौकरी का अच्छा मौका देती है। इस भर्ती के जरिए कुल 323 पदों को भरा जाएगा। अगर आप आवेदन करना चाहते हैं, तो आवेदन शुरू किए जा चुके हैं, आप 17 अक्टूबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
GPSC State Tax Inspector Recruitment 2025
GPSC की इस भर्ती के तहत कुल 323 उम्मीदवारों को नौकरी पाने का मौका मिलेगा। इस भर्ती के लिए General कैटरगरी के लिए 139 पद, EWS के लिए 25, SEBC के लिए 85, SC के लिए 23 और ST के लिए 51 पद रिजर्व किए गए हैं। इस तरह ये भर्ती सभी कैटेगरी के योग्य उम्मीदवारों नौकरी का मौक देती है।
जिन उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए चुन लिया जाता है। उन्हें हर महीने ₹49,600/- रुपए हर महीने दिए जाएंगे। अगर आप आवेदन करना चाहते हैं, तो gpsc.gujarat.gov.in की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा कर आवेदन करें लेकिन आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन को ज़रूर पढ़ें।
किन लोगों को मिलेगा मौका
GPSC State Tax Inspector भर्ती उन उम्मीदवारों को नौकरी हासिल करने का मौका देती है जिनके पास किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन के डिग्री है। आखरी साल के छात्र भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए शर्त यह रखी गई है कि वह मुख्य परीक्षा से पहले ही अपनी डिग्री जमा कर दें। इसके अलावा उम्मीदवार को कंप्यूटर एप्लीकेशन की जानकारी होनी चाहिए साथ ही गुजराती और हिंदी भाषा का ज्ञान भी होना चाहिए।
उम्र सीमा की बात करें तो इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की कम से कम उम्र 20 साल तय की गई है जबकि ज्यादा से ज्यादा उम्र 35 साल तय की गई है। अगर आप आरक्षित वर्ग से हैं, तो आपको ज़्यादा उम्र सीमा में छूट भी मिल सकती है। इसके लिए आपको ऑफिशियल नोटिफिकेशन को पूरा पढ़ना चाहिए।
फीस भी जमा करनी होगी
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार अपनी कैटेगरी के हिसाब से फीस जमा कर सकते हैं सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को ₹100 का शुल्क जमा करना होगा जिसे वह डाक के जरिए या ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। इसके अलावा SC, ST, SEBC, EWS, PwD और पूर्व सैनिक (Ex-Serviceman) उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। आप फीस को नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड जैसे ऑनलाइन ऑप्शन से जमा कर सकते हैं।
सिलेक्शन प्रोसेस
इस भर्ती के लिए चयन को कई चरणों में बांटा गया है जिसके लिए सबसे पहले Preliminary Test होगा उसके बाद Mains Examination और सबसे आखिर में इंटरव्यू होगा जो उम्मीदवार इन सभी चरणों को पार करते हैं, उन्हीं को इस भर्ती के योग्य समझा जाएगा। इस भर्ती की मुख्य परीक्षा 22 से 24 मार्च 2026 को आयोजित होगी। ये चयन पूरी तरह से मेरिट हो लिस्ट के आधार पर होगा। इसीलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह आवेदन करने से पहले सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को ध्यान से पढ़ें।
GPSC State Tax Inspector Recruitment 2025 सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों के लिए एक अच्छा मौका है। इसमें आपको कम एप्लीकेशन फीस देनी होगी और आवेदन पूरी तरह ऑनलाइन है जिससे आप आसानी से इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान रखें कि आवेदन की आखिरी तारीख 17 अक्टूबर 2025 से रखी गई है। इसलिए इस तारीख से पहले आवेदन जरूर कर लें।
इन्हें भी पढ़ें:
- SBI में निकली बंपर वैकेंसी! स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर भर्ती, 15 अक्टूबर तक करें आवेदन
- EMRS Exam Date 2025: देखिए परीक्षा की तारीख़ और डाउनलोड करें अपना एडमिट कार्ड
- RRB Recruitment 2025: 2570 पदों पर नौकरी का मौक़ा, 31 अक्टूबर से शुरू होंगे आवेदन