Mercedes G 450d: सिर्फ 50 यूनिट्स के साथ लिमिटेड एडिशन लग्जरी SUV का धमाकेदार लॉन्च

Published on:

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On
Follow Us

मर्सिडीज-बेंज ने इंडियन मार्केट में अपनी नई एसयूवी G 450d ko लॉन्च कर दिया है। ये एक लग्जरी कार है, जो क्लास लाइनअप का डीजल वेरिएंट है, जो अब पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक तीनों पावरट्रेन विकल्पों में मौजूद है। कंपनी पहले बैच में इसकी केवल 50 यूनिट्स ही बेचेगी। जिस वजह से ये कार और भी एक्सक्लूसिव बन जाती है।

इंजन की ताकत 

Mercedes G 450d के इंजन की बात करें तो कंपनी ने इस कार में 3.0-लीटर 6-सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है, जो 750Nm टॉर्क और 367hp पावर जनरेट करता है। इसके अलावा 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ यह इंजन 20hp का अतिरिक्त बूस्ट देता है। यह एसयूवी 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार 5.8 सेकंड में पकड़ सकती है, और इसकी टॉप स्पीड 210 किमी/घंटा के आसपास है।

Mercedes G 450d Car

क्लासिक G-क्लास स्टाइल

इसका लुक इसकी एक बड़ी खूबी है। G 450d का डिज़ाइन पहले जैसा क्लासिक G-क्लास का ही है, जिसमें नई ग्रिल, रीडिज़ाइन किए गए बम्पर और 20-इंच AMG ब्लैक अलॉय व्हील्स शामिल हैं, जो इसके लुक में और ज्यादा प्रीमियम बनाते हैं। इसमें 241mm ग्राउंड क्लीयरेंस, 700mm वॉटर फोर्डिंग क्षमता और 35 डिग्री तक साइड स्लोप ड्राइविंग की ताकत मिलती है, जो इसे ऑफ-रोडिंग के लिए काफी अच्छी मानी जाती है।

लग्ज़री और टेक्नोलॉजी का मेल

इस कार को कंपनी ने कई लग्ज़री और टेक्नोलॉजी से भरपूर फीचर्स से लैस किया है। इंटिरियर की बात करें तो इसमें ड्यूल 12.3-इंच डिजिटल स्क्रीन, Burmester 3D साउंड सिस्टम, नापा लैदर अपहोल्स्ट्री, एंबियंट लाइटिंग और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सीट्स जैसे कई फीचर्स शामिल किया गए हैं। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भी इसमें ADAS लेवल-2, 360-डिग्री कैमरा और ट्रांसपेरेंट बोनट व्यू जैसी सुविधाओं को शामिल किया गया है।

Mercedes G 450d Car

क्या होगी असल कीमत?

कीमत की बात करें तो ये Mercedes G 450d काफी एक्सपेंसिव कार जिसे कंपनी ने ₹2.90 करोड़ की एक्स-शोरूम m कीमत पर लॉन्च किया है। इसके पहले बैच में केवल 50 यूनिट्स ही भारत में बेची जाएंगी, जो इसे और भी खास बनाती है। इस कार को खरीदने के इच्छुक ग्राहक नजदीकी डीलरशिप से बुकिंग से जुड़ी और सटीक जानकारी हासिल कर सकते हैं।

अगर आप लग्जरी के शौकीन है और आपका बजट भी अच्छा है तो Mercedes G 450d भारतीय बाजार की एक शानदार कार है, जो सिर्फ लिमिटेड यूनिट्स में ही मौजूद है इसलिए सोच समझ कर जल्द ही कोई फैसला लें।

इन्हें भी पढ़ें:

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On
  
Mobile Bottom Navigation
   Home    Shorts    Gallery    Videos    Stories    For You