APSRTC ने 2025 के लिए कई ITI Apprentices पदों पर भर्ती की सूचना जारी की है। जिन्होंने ITI किया है उनके पास 08 नवंबर 2025 तक का मौका है। अगर आप आवेदन करना चाहते हैं, तो उम्मीदवार apsrtc.ap.gov.in वेबसाइट पर जा कर आवेदन कर सकते हैं। आइए इस भर्ती की और डिटेल देखते हैं।
APSRTC ITI Apprentices पदों की संख्या
इस भर्ती के जरिए APSRTC 277 पदों को भरेगा। ये3 पद जिले के हिसाब से अलग अलग बांटे गए हैं, जिसमें Kurnool में 46, Nandyal में 43, Anantapur में 50, Sri Sathya Sai में 34, Kadapa में 60 और Annamayya में 44 पद भरे जाएंगे। सभी उम्मीदवार आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को ज़रूर पढ़ें। जैसे कि हमने बताया इस भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन होंगे और आवेदन करने की आखिरी तिथि 08 नवंबर रखी गई है, जो करीब ही है।

आवेदन फीस
इस भर्ती के लिए जो लोग आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें इस के लिए एप्लिकेशन फीस भी देनी होगी ये फीस सभी के लिए 118 रुपये रखी गई है। इस फीस को भी आनलाइन ही जमा करना होगा जो आप नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के जरिए जमा कर सकते हैं। फीस जमा करने के बाद ही आपका आवेदन स्वीकार किया जाएगा।
किन योग्यताओं की मांग?
APSRTC ITI Apprentices पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से ITI की डिग्री होना ज़रूरी है। उम्मीदवारों की उम्र की बात करें तो इसकी सही जानकारी के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए। इस भर्ती के लिए केवल वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जो इन शर्तों को पूरा करते हैं। यह भर्ती खास तरह से उन उम्मीदवारों के लिए है जो तकनीकी शिक्षा हासिल कर APSRTC में कम करना चाहते हैं।
सिलेक्शन प्रोसेस
इस भर्ती के लिए चयन को मेरिट के आधार पर रखा गया है। इसके लिए उम्मीदवार को किसी तरह की कोई परीक्षा नहीं देनी होगी न ही कोई इंटरव्यू होगा। इसके बस डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेरिट के आधार पर ही उम्मीदवार को चुना जाएगा। उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के दौरान तय किया गया स्टाइपेंड मिलेगा। इसके बाद आपको आपकी स्किल्स और ज्ञान के आधार पर सैलरी मिलेगी।

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
इच्छुक उम्मीदवार APSRTC की आधिकारिक वेबसाइट apsrtc.ap.gov.in पर जाकर “Apply Online” लिंक पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करने के बाद उम्मीदवारों को सभी ज़रूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे और आवेदन फीस का भुगतान करना होगा। आवेदन सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट आउट अपने पास जरूर रखें। यह फ्यूचर में आपके काम आ सकता है।
APSRTC ITI Apprentices Recruitment 2025 उन उम्मीदवारों के लिए शानदार मौका है जो ITI मके चुके हैं और सरकारी क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं। कम फीस, आसान ऑनलाइन आवेदन की सुविधा के साथ ये नौकरी सुनहरा मौका साबित होती है। इसकी एक अच्छी बात ये है कि आपको कोई परीक्षा या इंटरव्यू नहीं देना होगा। इसीलिए देर न करते हुए 08 नवंबर 2025 तक अपना फॉर्म जमा करें।
इन्हें भी पढ़ें:
- JDCC Bank ने 2025 में क्लर्क भर्ती शुरू की, ग्रेजुएट्स के लिए बेस्ट मौका, आवेदन करें जल्द!
- SSC CHSL Admit Card 2025: देखिए परीक्षा की तारीख़ और डाउनलोड करें अपना एडमिट कार्ड
- RRB NTPC Recruitment 2025: कुल 5810 पदों पर हुई भर्ती जारी! यहाँ से देखे पूरी जानकारी























