Winter Face Pack: सर्दियों के मौसम में हवा ठंडी और सूखी हो जाती है, जिससे हमारी स्किन का नैचुरल मॉइश्चर कम होने लगता है। जब त्वचा रूखी पड़ती है तो हमारा शरीर उसे बचाने के लिए अधिक तेल बनाने लगता है। यही अतिरिक्त तेल चेहरे के पोर्स को ब्लॉक कर देता है और उनमें धूल-मिट्टी या बैक्टीरिया जम जाते हैं।
नतीजा ये निकलता है कि चेहरे पर एक्ने, पिंपल्स और रैशेज निकल आते हैं। कई लोगों को ठंड में खुजली और लालपन की समस्या भी रहती है। इसलिए सर्दियों में स्किन की खास केयर और सही फेस पैक का इस्तेमाल बहुत जरूरी हो जाता है।
एलोवेरा Face Pack के फायदे
एलोवेरा को स्किन का नेचुरल हीलर माना जाता है। इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण एक्ने को कम करने और लालपन घटाने में मदद करते हैं। दही में मौजूद लैक्टिक एसिड स्किन की डेड सेल्स को हटाकर उसे क्लीन और सॉफ्ट बनाता है। जब ये दोनों चीज़ें साथ मिलती हैं तो स्किन को हाइड्रेशन भी मिलता है और पिंपल्स भी घटते हैं।

कई रिसर्च के मुताबिक एलोवेरा जेल में मौजूद नैचुरल एंज़ाइम्स त्वचा की सूजन को कम करने में मदद करते हैं और नए सेल्स बनने में भी सहायता करते हैं। यही कारण है कि यह फेस पैक सर्दियों में बहुत असरदार माना जाता है।
घर पर बनाएँ एलोवेरा-दही Face Pack
इस फेस पैक को बनाना बहुत ही आसान है और इसके लिए ज्यादा चीज़ों की जरूरत भी नहीं होती। आपको चाहिए सिर्फ दो चीजें —
- ताज़ा एलोवेरा जेल
- सादा दही (बिना फ्लेवर वाला)
सबसे पहले 1 चम्मच एलोवेरा जेल और 1 चम्मच दही को अच्छे से मिलाकर एक स्मूद पेस्ट तैयार कर लें। फिर इसे साफ चेहरे पर हल्के हाथों से लगाएँ और 15 से 20 मिनट तक सूखने दें। उसके बाद ठंडे पानी से चेहरा धोकर साफ कपड़े से पोछ लें। अगर आप हफ्ते में 2 से 3 बार यह फेस पैक लगाती हैं तो कुछ ही हफ्तों में स्किन में निखार आने लगता है।

क्या आप भी ट्राई कर सकते हैं यह Face Pack?
बिलकुल! लेकिन ध्यान रहे कि किसी भी घरेलू उपाय को अपनाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। यानी पहले इस पैक को अपनी कलाई या कान के पीछे लगाकर देखें कि आपको इससे कोई एलर्जी तो नहीं हो रही। अगर जलन या खुजली नहीं होती, तभी चेहरे पर लगाएँ। यह फेस पैक खास तौर पर ऑयली और कॉम्बिनेशन स्किन वालों के लिए फायदेमंद है। अगर आपकी स्किन बहुत ड्राई है, तो इसमें कुछ बूंदें गुलाबजल या शहद मिला सकती हैं ताकि त्वचा को एक्स्ट्रा मॉइश्चर मिले।
सर्दियों का मौसम अक्सर बहुत सी स्किन से जुड़ी समस्याएं अपने साथ लेकर आता है। लेकिन अगर आप अपनी स्किन की सही से देखभाल करते हैं, तो ये आपके लिए कोई बड़ी परेशानी नहीं होगी। लेखी अगर सही से देखभाल न की जाए तो ये एक बड़ी समस्या बन सकती है। अगर आप भी अपनी स्किन पर निकलने वाले पिंपल्स और स्किन के रुखे पन से परेशान हैं, तो एलोवेरा-दही का ये Winter Face Pack ज़रूर आज़माएँ। यह न सिर्फ आपकी त्वचा को साफ़ और मुलायम बनाता है बल्कि सर्दियों की ठंडी हवा से होने वाले नुकसान से भी बचाता है।
इन्हें भी पढ़ें:
- Homemade Ubtan For Skin: सौंदर्य का आयुर्वेदिक रहस्य, घर पर बनाएँ उबटन और पाएँ निखरी त्वचा
- Multani Mitti For Skin: जानिए चेहरे की चमक और निखार का प्राकृतिक राज़
- Olive Oil For Skin: चमकदार और हेल्दी स्किन पाने का आसान घरेलू उपाय























