Motorola G67 Power 5G का धमाका! पावरफुल परफॉर्मेंस और शानदार फीचर्स के साथ जल्द होगा लॉन्च

Published on:

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On
Follow Us

मोबाइल फोन दुनिया में जब हर ब्रांड स्मार्टफोन को ‘फ्लैगशिप’ जैसा दिखाने में लगा है, उसी बीच Motorola ने अपनी पावर-सिरीज में एक नया मॉडल ला रहा है। जिसका नाम G67 Power 5G है। हाल ही में ये मॉडल बेंचमार्क साइट Geekbench पर लिस्ट हुआ है, जिससे इसके स्पेसिफिकेशन का पता लगा है। आइए इसकी खूबियों के बारे में जानते हैं।

डिज़ाइन और डिस्प्ले

इस सम्राट फोन में कंपनी ने लगभग 6.7 इंच या उससे बड़े डिस्प्ले दी है जिसमें 120Hz रिफ़्रेश रेट और FHD+ रेज़ोल्यूशन आने की आशा जताई जा रही है। इसका वजन भी काफी हल्का है ताकि रोज़ के इस्तेमाल में आसानी हो। इस स्क्रीन में पंच-होल कैमरा कट-आउट हो सकता है, और बेज़ल्स को कम रखकर देखने का एक्सपीरियंस बेहतर होगा। गेमिंग और वीडियो देखने के शौकीनों के लिए 120Hz डिस्प्ले एक प्लस प्वाइंट साबित होगी।

Motorola G67 Power 5G

क्या मिलेगा परफॉर्मेंस?

Motorola G67 Power 5G को लीक रिपोर्ट्स में Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर के साथ देखा गया है, जो 2.4GHz तक क्लॉक स्पीड के कोर्स के साथ आता है। RAM और स्टोरेज के मामले में इसमें 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज के ऑप्शन देखे जा सकते हैं, जो इस बजट में शानदार है। साथ ही अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह फोन एंड्रॉयड 15 पर आधारित होगा, जिससे यूज़र इंटरफेस और सॉफ्टवेयर सपोर्ट बेहतर मिलेगा।

सॉफ्टवेयर और अपडेट पॉलिसी

Motorola आमतौर पर अपने G-सीरीज़ में “नीयर-स्टॉक” एंड्रॉयड एक्सपीरियंस देती है, यानी कि सिस्टम में गैर जरूरी ऐप्स कम होंगे और यूज़र इंटरफेस काफी अच्छा रहेगा। इस मॉडल को लेकर चर्चा सामने आ रही है कि यह एंड्रॉयड 15 या 16 पर आधारित होगा, और इसी के साथ इसमें कम-से-कम 2-3 साल तक फीचर अपडेट और सुरक्षा पैच मिल सकते हैं।

लंबे समय तक चलने वाली बैटरी

इस फोन से बैटरी बैकअप को लेकर अच्छी उम्मीदें हैं। इस फोन 6,500mAh से 7,000mAh के करीब बैटरी आने की उम्मीदें हैं। साथ ही इसमें 33W TurboPower या इसके आसपास का चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। इस बैटरी और चार्जिंग सपोर्ट से अच्छा यूजर एक्सपीरियंस मिलेगा।

Motorola G67 Power 5G

कैमरा और अन्य फीचर्स

कैमरे की बात करें तो इस फोन में मुख्य कैमरा लगभग 50MP का हो सकता है। जिससे ये फोन बेहतर डिटेल और अच्छा लाइट कैप्चर करता है। साथ ही इस फोन में अल्ट्रा-वाइड या सेकंडरी कैमरे के आने की भी उम्मीदें हैं। इस कैमरे से आप बेहतर ग्रुप फोटो, लैंडस्केप आदि क्लिक कर सकते हैं। ये कैमरा फ्रंट कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए काफी अच्छा है। दूसरे फीचर्स में इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट, 5G नेटवर्क सपोर्ट, USB-C पोर्ट और शायद NFC-जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन देखे जा सकते हैं।

भारत में इस फोन को ₹18,000 से ₹20,000 की कीमत पर खरीदा सकता है। ये 5G सेगमेंट में एक शानदार फोन होने वाला है। इसे कई वेरिएंट में पेश किया जाएगा। इसमें आपको अच्छी कैमरा क्वालिटी, हाई परफॉर्मेंस और बड़ी बैटरी देखने के लिए मिल सकती है।

इन्हें भी पढ़ें:

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On
  
Mobile Bottom Navigation
   Home    Shorts    Gallery    Videos    Stories    For You