OnePlus 15 के लीक फीचर्स सामने आए, जानें क्या खास होगा इस सुपरफास्ट फोन में

Published on:

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On
Follow Us

OnePlus ने हाल ही में OnePlus 15 को जल्द ही बाजार में लाने का ऐलान किया है। कंपनी इस फोन को “Sand Storm” नाम के नए रंग और बेहतर तकनीक के साथ पेश करेगी। आइए देखते हैं लीक रिपोर्ट्स के हिसाब से क्या जानकारी सामने आई है।

नई टेक्नोलॉजी से लैस 

ये बात तो तय है कि OnePlus 15 में क्वालकॉम का सबसे नया Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट मिलेगा, जो सोर्सली एक कस्टम UI एक्सपीरियंस देगा। इस फोन का चीनी वर्ज़न Android 16 आधारित ColorOS 16 के साथ आएगा। इस फोन में मिलने वाला ये सेटअप इस फोन को ज्यादा स्मूद और फीचर्स से भरपूर बना देगा।

OnePlus 15

7,300mAh की बड़ी बैटरी

जो रिपोर्ट्स लीक हुई हैं उन के हिसाब से OnePlus 15 में 7,300mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है। इसे 3,575mAh सेल्स में बांटा जाएगा ये सिर्फ एक संभावना है। लीक खबर के हिसाब से इस फोन में OnePlus 120W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट दे सकता हैं इसके अलावा 50W वायरलेस चार्जिंग का ऑप्शन भी देखने के लिए मिल सकता है।

डिस्प्ले और डिजाइन

OnePlus 15 आपको 6.78 इंच की BOE X3 OLED डिस्प्ले मिलने की ज़्यादा उम्मीदें हैं। ये डिस्प्ले 165Hz रीफ्रेश रेट के साथ आ सकती है। यह डिस्प्ले 1 निट न्यूनतम ब्राइटनेस तक पहुंच सकती है, जिससे अंधेरे में फोन चलाना आसान रहेगा। लीक रिपोर्ट में कहा गया है कि फ्रेम पर Micro-Arc Oxidation (MAO) कोटिंग का इस्तेमाल किया गया है, जिससे ये फोन मजबूत हो जाएगा।

कैमरा सेटअप

लीक रिपोर्ट में सामने आया है कि इस फोन में कंपनी 50MP × 3 रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसका मैन कैमरा LYT-700 OIS सेंसर हो सकता है, और बाकी दो कैमरा ISOCELL JN5 सेंसर के रूप में अल्ट्रा-वाइड व पेरिस्कोप टेलीफोटो हो सकते हैं। इसके मैं कैमरे में 3× ऑप्टिकल जूम की सुविधा मिल सकती है।

OnePlus 15 में 5G, NFC, USB 3.2, डुअल स्पीकर और IP69 सुरक्षा जैसे फीचर्स आने की बात सामने आई है। लीक रिपोर्ट में बताया गया है कि इस फोन में “massive haptics” यानी जबरदस्त वायब्रेशन फीडबैक फीचर भी मिल सकता है, जिससे ये फोन और भी बेहतर एक्सपीरियंस देगा। कंपनी ने बताया है कि इस फोन का global वेरिएंट भी जल्द आएगा।

OnePlus 15

लॉन्च शेड्यूल

रिपोर्ट के हिसाब से इस फोन को 27 अक्टूबर 2025 को चीन में लॉन्च किया जाएगा। इसके बाद इसे 13 नवंबर को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। लेकिन ये तारीखें बदली भी जा सकती हैं। बाकी इस फोन से जुड़ी सही और सटीक खबर लॉन्च के बाद ही सामने आएगी।

इन्हें भी पढ़ें:

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On
  
Mobile Bottom Navigation
   Home    Shorts    Gallery    Videos    Stories    For You