Delhi Metro Viral Video: आपको बताते चलें की दिल्ली मेट्रो एक बार फिर सुर्खियों में है और इस बार वजह है एक ऐसा वीडियो जिसे देखकर हर कोई हैरान है। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा Delhi Metro Viral Video एक शख्स के अतरंगी डांस की वजह से चर्चा का विषय बन गया है। मेट्रो में सफर करते हुए युवक अचानक खड़ा होकर अजीब हरकतों के साथ डांस करने लगता है, जिसे देखकर अन्य यात्री हैरान-परेशान हो जाते हैं।
इस वीडियो को देखकर कई लोगों ने सोशल मीडिया पर तीखे और मज़ेदार कमेंट्स किए हैं – किसी ने उसे ‘पागल’ कहा तो किसी ने ‘बिना टिकट का कलाकार’। यह कोई पहली बार नहीं जब दिल्ली मेट्रो किसी अजीब घटना की वजह से वायरल हुई हो। अब सवाल उठता है – क्या मेट्रो सफर का साधन है या मनोरंजन का नया मंच बन चुका है?
Delhi Metro Viral Video: बार-बार क्यों वायरल होती हैं मेट्रो की हरकतें?
पिछले कुछ वर्षों में दिल्ली मेट्रो न सिर्फ सफर का साधन बनी है, बल्कि viral video factory भी बन गई है। कभी किसी कपल का अश्लील व्यवहार, कभी नाचते लोग, तो कभी पब्लिक फाइट्स—हर दिन कुछ न कुछ नया सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है।
इसका मुख्य कारण यह है कि अब हर किसी के पास स्मार्टफोन है और लोग मेट्रो जैसी सार्वजनिक जगहों पर भी वीडियो शूट करके तुरंत शेयर कर देते हैं।
इस बार क्या था वीडियो में?
जो नया वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें एक युवक मेट्रो में चश्मा और हेडफोन पहने अजीब तरीके से डांस करता नजर आता है। गाने की बीट पर बिना किसी शर्म के वह जोर-जोर से हरकतें करता है। आसपास बैठे यात्री उसे नजरअंदाज करते हैं, लेकिन एक व्यक्ति उसका वीडियो बना लेता है जो अब इंटरनेट पर घूम रहा है।
Delhi metro 😭 pic.twitter.com/BZt0gyEoVA
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) July 18, 2025
यूजर्स ने ऐसे किए कमेंट
वीडियो को एक्स (Twitter) पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। कैप्शन में सिर्फ “दिल्ली मेट्रो” लिखा गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 59,000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
कमेंट्स में एक यूजर ने लिखा – “ऐसे पागल ही दिल्ली मेट्रो को बर्बाद कर रहे हैं।”
दूसरे ने लिखा – “कलाकारों की कोई कमी नहीं है हमारे देश में।”
एक अन्य ने मजाक में लिखा – “ये वाले नमूने किस दिन निकलते हैं, बताना ज़रा।”
सोशल मीडिया पर Delhi Metro क्यों बन गई है Viral Content Hub?
Dance in Delhi Metro, weird public behavior, और unusual moments—यह सब दिल्ली मेट्रो में आम होते जा रहे हैं। कभी कोई TikTok वीडियो शूट करता है तो कभी Instagram Reels के लिए अतरंगी हरकतें होती हैं। ऐसे में मेट्रो एक कंटेंट ज़ोन बन गई है, जिससे जुड़ी हर खबर मिनटों में वायरल हो जाती है।
कानून क्या कहता है?
मेट्रो परिसर में अशोभनीय व्यवहार पर DMRC (Delhi Metro Rail Corporation) की सख्त गाइडलाइंस हैं। बिना अनुमति वीडियो बनाना, दूसरों को असहज करना या अश्लील हरकतों पर जुर्माना और गिरफ्तारी तक का प्रावधान है। फिर भी वायरल होने की चाह में कुछ लोग इन नियमों को नजरअंदाज कर देते हैं।
Delhi Metro Viral Video फिर से साबित करता है कि अब मेट्रो सिर्फ ट्रांसपोर्ट का माध्यम नहीं, बल्कि वायरल कंटेंट का ज़रिया बन चुका है। सोशल मीडिया की आदतें और पब्लिक बिहेवियर इसमें बड़ी भूमिका निभा रहे हैं। जरूरी है कि लोग संयम बरतें और मेट्रो को उसके असली उद्देश्य—यात्रा के लिए—प्राथमिकता दें।
यह भी पढ़ें :-
- Khushi Mukherjee Golden Dress Viral Video: एक्ट्रेस खुशी मुखर्जी का बोल्ड अंदाज देख चौंक गए लोग, वायरल हुआ वीडियो
- Nora Fatehi Viral Video: अमेरिका में होली खेलती नजर आईं नोरा फतेही, फैंस और ट्रोल्स में बंट गया सोशल मीडिया
- Meerut University Viral Video: लोहे की रॉड से सिर फाड़ा! मेरठ यूनिवर्सिटी में पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष पर जानलेवा हमला वीडियो देख दहल जाएगा दिल
- Madhya Pradesh Truck Viral Video: सिर्फ गुटखा खाने गया ड्राइवर और पीछे तबाही मच गई! टैंकर-कार भिड़ी, बाल-बाल बचे लोग – देखें पूरी घटना