Kesar Malai Face Pack: धूप में बाहर निकलने पर टैनिंग की समस्या होना एक आम बात है। धूप से निकलने वाली युवी किरणें हमारी skin को सबसे ज्यादा नुकसान देती हैं। इसके अलावा हमारी खराब लाइफस्टाइल, नींद का पूरा न होना या खराब खान पान की वजह से त्वचा पर असर पड़ता है। अगर आप चाहते हैं कि आपके की skin चमकदार और साफ हो और टैनिंग खत्म हो जाए तो ये आर्टिकल आपके लिए है। इसमें हम आपको Malai Kesar से तैयार एक ऐसे Face Pack के बारे में बताएंगे जो आपकी इन समस्याओं को खत्म करेगा और कोई साइड इफेक्ट्स भी नहीं देगा।
क्यों फायदें है Kesar Malai Face Pack
केसर में प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट्स होते हैं, जो skin के रंग को निखारते हैं और डार्कनेस को कम करते हैं। इसके अलावा इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो स्कीम को सूरज की युवी किरणों से बचाते हैं और इसके असर को कम करते हैं।

इसको अगर आप लगातार रूप से इस्तेमाल करेंगे तो आपकी स्किन पर डलनेस खत्म होगी और ग्लो आएगा। ये Face Pack डार्क स्पॉट्स और पिगमेंटेशन की समस्या में राहत देता है और Skin को मुलायम और हाइड्रेटेड रखता है।
केसर मलाई फेस पैक कैसे बनाएं?
इस Face Mask को आप बस कुछ ही मिनटों में तैयार कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ चीजें चाहिए होंगी जो आपको घर पर ही आसानी से मिल जाएंगी।
- 4-5 केसर की कलियां
- 1–2 टीस्पून गर्म दूध
- 2 टेबलस्पून ताजी दूध की मलाई
- 1 टीस्पून गुलाब जल
कैसे तैयार करें
इसे बनाने के लिए सबसे पहले 4-5 केसर की कलियों को 1–2 टीस्पून गुनगुने दूध में डालकर 15–20 मिनट तक भिगो दें। अब 2 टेबलस्पून ताजी मलाई लें और इसे 5–10 मिनट के लिए फ्रिज में ठंडा कर लें। भिगोए हुए केसर को मलाई में डालकर अच्छे से मिक्स करें। चाहें तो इसमें 1 टीस्पून गुलाब जल भी मिला लें। अब इस तैयार मिश्रण को एक साफ कटोरी में रखें।
कैसे अप्लाई करें
इसे तैयार करने के लिए सबसे पहल चेहरे को हल्के face wash से साफ कर लें।
इसके बाद अब इस Face Pack को किसी ब्रश या हाथ की मदद से पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
उसके बाद 20 से 25 मिनट के लिए इसे लगा रहने दें।
जब टाइम पूरा हो जाए तो हल्के हाथों से रगड़ते हुए इसे पानी से धो लें।
चेहरे को धोने के बाद हल्की मसाज करें चाहें तो मॉइश्चराइजर लगा लें।

इस Kesar Malai Face Pack को आप हफ्ते में 1 से 2 बार लगा सकते हैं इसे लगातार लगने से धीरे धीरे टैनिंग खत्म होती है और चेहरा साफ और निखरा नजर आने लगता है। ये फेस मास्क स्किन में नमी को बनाए रखने के लिए भी काफी असर डर साबित होता है। जिन लोगों की त्वचा ऑयली है वो मलाई को कम मात्रा में ही इस्तेमाल करें। अगर आपको इस Face Pack में इस्तेमाल होने वाली किसी चीज से एलर्जी है तो इसका इस्तेमाल न करें।
इन्हें भी पढ़ें:
- Weight Loss Tips: तेजी से वजन घटाने के लिए अपनाएं ये 7 टिप्स, जल्द मिलेगा रिजल्ट
- Hyundai Creta Electric लॉन्च: जानिए कितनी पावरफुल है ये नई इलेक्ट्रिक SUV और क्या है इसकी रेंज
- NIACL AO Admit Card 2025: देखिए परीक्षा की तारीख़ और डाउनलोड करें एडमिट कार्ड






















