RITES ने 2025 की बड़ी भर्ती शुरू कर दी है। इस भर्ती के आवेदन ऑनलाइन शुरू होंगे जो 12 नवंबर 2025 तक चलेंगे। इस भर्ती के जरिए कम्पनी 600 Senior Technical Assistant पदों को भरेगी। जिसके लिए योग्य उम्मीदवारों की मांग की गई है। आइए इस भर्ती की और डिटेल्स देखते हैं।
क्या मिलेगी सैलरी?
RITES लिमिटेड देश और विदेश में कई बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स पर काम करता है। कंपनी ने इस भर्ती के तहत कुल 600 पद भरने का ऐलान किया है। इस भर्ती के लिए चुने जाने वाले उम्मीदवारों को ₹29,735 प्रति माह तक का ग्रॉस CTC दिया जाएगा। बेसिक पे ₹16,338 प्रतिमाह तय किया गया है, जबकि सालाना पैकेज लगभग ₹3.56 लाख तक होगा। ये पैकेज इंजीनियर डिप्लोमा वालों के लिए बहुत अच्छा ऑप्शन है अच्छी कंपनी में अच्छी सैलरी पर नौकरी करने का।
किन योग्यताओं की जरूरत?
इस भर्ती के लिए वही लोग आवेदन कर सकेंगे जिनके पास किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या फिर यूनिवर्सिटी से डिप्लोमा या बी.एससी की डिग्री होगी। साथ में यह शर्त रखी गई है कि यह डिग्री सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, प्रोडक्शन, मेटलर्जी, केमिकल, पेट्रोकेमिकल, टेक्सटाइल, फूड, लेदर या प्लास्टिक टेक्नोलॉजी और बी.एससी. केमिस्ट्री में होनी चाहिए। ये सभी कोर्स फुल टाइम मोड।में पूरे किए गए होने चाहिए।
इस भर्ती के लिए उम्र सीमा की बात करें तो ज्यादा से ज्यादा 40 साल रखी गई है जबकि अगर आप आरक्षित वर्ग से हैं, तो आपको 5 और 3 साल की छूट मिल सकती है। ये छूट आपके वर्ग के हिसाब से आपको दी जाएगी।
एप्लीकेशन फीस भी देनी होगी
RITES Recruitment 2025 के लिए उम्मीदवार को अपनी कैटेगरी के हिसाब से आवेदन फीस देनी होगी। यह फीस सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए टैक्स हटाकर ₹300 है। वही EWS, SC, ST और PwBD उम्मीदवारों के लिए ₹100 है। इस फीस को सिर्फ ऑनलाइन ही जमा किया जा सकता है, जिसमें आप नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैंन ध्यान दें कि यह फीस नॉन रिफंड रिफंडेबल होगी।
दो चरणों में होगा सिलेक्शन
RITES Senior Technical Assistant Recruitment 2025 के लिए चयन को दो भागों में बांटा गया है, जिसमें पहले Written Test है, इसमें 125 सब्जेक्टिव प्रश्न आएंगे। इसके लिए आपको 2.5 घंटे का टाइम दिया जाएगा। इसमें नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी। इसमें उम्मीदवार को 50 से 45% तक लाने जरूरी है। सामान्य वर्ग के लिए 50% जबकि SC/ST/OBC/PwBD उम्मीदवारों के लिए 45% लाना जरूरी है। दूसरे चरण में होगा Document Scrutiny, जिसमें लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों के दस्तावेजों की जांच की जाएगी।
RITES Recruitment 2025 उन लोगों को अच्छे करियर का मौका देती है, जो इंजीनियरिंग, साइंस और टेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्र में अपने करियर को शुरू करना चाहते हैं। इस भर्ती से न सिर्फ आपको एक अच्छे संस्थान में काम करने का मौका मिलेगा बल्कि अच्छा सैलरी पैकेज भी मिलेगी। इसीलिए अगर आप योग्य हैं, तो देर न करें और 12 नवंबर 2025 से पहले आवेदन करें।
इन्हें भी पढ़ें:
- Bison Kaalamaadan Movie Rivew: खेल, समाज और जज्बात का दमदार संगम
- OnePlus 15 के लीक फीचर्स सामने आए, जानें क्या खास होगा इस सुपरफास्ट फोन में
- NHPC JE Exam 2025: देखिए परीक्षा की तारीख़ और डाउनलोड करें अपना एडमिट कार्ड